खजरानाः नशे में धुत एसआई सुरेश बुनकर की महिलाओं ने जमकर धुलाई की?, गाली-गलौज करने पर सस्पेंड, देखिए वीडियो
By मुकेश मिश्रा | Updated: July 24, 2025 17:06 IST2025-07-24T17:04:54+5:302025-07-24T17:06:35+5:30
गुरुवार सुबह महिला के परिजन और पड़ोसियों ने सुरेश को घर में नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए पकड़ लिया।

photo-lokmat
इंदौर: इंदौर के खजराना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) सुरेश बुनकर को महिलाओं और स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में गाली-गलौज करते और आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद बुरी तरह पीटा। जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर पिछले दो महीनों से खेड़ी इलाके की एक महिला के घर आना-जाना कर रहा था, जबकि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। इसी दौरान गुरुवार सुबह महिला के परिजन और पड़ोसियों ने सुरेश को घर में नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए पकड़ लिया।
#Indore
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) July 24, 2025
इंदौर में शादीशुदा महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में दिखा पुलिस वाला, मोहल्ले वालों ने पोल में बांधकर पीटा !
इंदौर के खजराना की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का पति से विवाद चल रहा था। बात थाने तक पहुँची और सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर के संपर्क में आई।
पिछले दो माह से… pic.twitter.com/AI9ScFwaCL
मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा और भीड़ ने सुरेश को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। भीड़ ने एस आई को बिजली के पोल से बांधने की कोशिश की और कपड़े उतारने का प्रयास भी किया। स्थानीय निवासी इस बात से खफा थे कि सुरेश नशे में रहते हुए महिलाओं को परेशान करता था और आपत्तिजनक व्यवहार करता था।
खजराना थाने से कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के विरोध के कारण वे एसआई को छुड़ाने में असमर्थ रहे। पुलिस ने पलासिया कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से सुरेश बुनकर को भीड़ से निकालकर थाने ले जाया गया।
पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं के तहत चार नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, जबकि सुरेश बुनकर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी यह भी मिली है कि सुरेश बुनकर पहले भी नशे की हालत में विवादित रहा है। करीब दो साल पहले ड्यूटी के दौरान उसने आम लोगों से मारपीट की थी, जिसके बाद भी वह स्थानीय विवादों में घिर चुका है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की अपील की है। घटना की जांच के लिए वीडियो फुटेज एकत्रित कर गहन पड़ताल शुरू कर दी है।