13, 9 साल की दलित बच्चियों की यौन शोषण के बाद कर दी गई थी हत्या, माता-पिता ने सीएम से लगाई मदद की गुहार

By भाषा | Published: October 31, 2019 08:28 PM2019-10-31T20:28:27+5:302019-10-31T20:30:38+5:30

पालक्काड की एक पॉक्सो अदालत ने 13 और 9 साल की बच्चियों के यौन शोषण और उनकी हत्या के आरोपी तीन लोगों को 25 अक्टूबर को बरी कर दिया था। घटना 2017 में पालक्काड के पास वलायार में लड़कियों के घर में ही घटी थी।

Kerala Parents seek help from CM in sexual exploitation and murder of Dalit sisters | 13, 9 साल की दलित बच्चियों की यौन शोषण के बाद कर दी गई थी हत्या, माता-पिता ने सीएम से लगाई मदद की गुहार

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन। (फाइल फोटो)

Highlightsबच्चियों की मां ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने हमें इस मामले में मदद का आश्वासन दिया। हम अपनी बेटियों के लिए इंसाफ चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि और किसी माता-पिता को इस तरह की वेदना नहीं झेलनी पड़े।

केरल के तिरुवनंतपुरम के पालक्काड जिले में 2017 में दो नाबालिग दलित बहनों के यौन शोषण के बाद कथित तौर पर उनकी हत्या के आरोपियों को पिछले दिनों अदालत द्वारा बरी किये जाने के बाद लड़कियों के माता-पिता ने बृहस्पतिवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बच्चियों के माता-पिता आज सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने विधानसभा परिसर में विजयन के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।

उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की। बच्चियों की मां ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने हमें इस मामले में मदद का आश्वासन दिया। हम अपनी बेटियों के लिए इंसाफ चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि और किसी माता-पिता को इस तरह की वेदना नहीं झेलनी पड़े। बच्चियों के माता-पिता के साथ उपस्थित दलित संगठन केरल पुलयार महासभा के महासचिव पुन्नला श्रीकुमार ने कहा कि सरकार की इस मामले में कुछ सीमाएं हैं क्योंकि मामला अदालत में है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने कहा है कि वह आरोपियों को बरी किये जाने के खिलाफ अपील करेगी। वह पुन: जांच या सीबीआई जांच की संभावना पर भी विचार करेगी जैसा माता-पिता ने अनुरोध किया है।’’

पालक्काड की एक पॉक्सो अदालत ने 13 और 9 साल की बच्चियों के यौन शोषण और उनकी हत्या के आरोपी तीन लोगों को 25 अक्टूबर को बरी कर दिया था। घटना 2017 में पालक्काड के पास वलायार में लड़कियों के घर में ही घटी थी।

Web Title: Kerala Parents seek help from CM in sexual exploitation and murder of Dalit sisters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे