लाइव न्यूज़ :

कठुआ गैंगरेप: कश्मीर अपराध शाखा का नया खुलासा, नशीली दवा के प्रभाव से नाबालिग नहीं कर पाई थी दुष्कर्म, हत्या का विरोध

By स्वाति सिंह | Updated: July 30, 2018 22:06 IST

आरोप पत्र में कहा गया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि ‘‘बंधक बनाकर रखे जाने के दौरान पीड़ित को आरोपियों द्वारा शामक पदार्थ दिया गया।

Open in App

पठानकोट, 30 जुलाई: कठुआ में अल्पसंख्यक खानाबदोश समुदाय की आठ वर्षीय लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को पठानकोट की एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दायर किया। इसमें कहा गया है कि उसे शामक दवाओं (सेडेटिव) की अत्याधिक मात्रा दी गई थी जिससे वह दुष्कर्म और हत्या का विरोध नहीं कर पाई। पठानकोट सत्र अदालत में दायर आरोप-पत्र में जम्मू-कश्मीर अपराध शाखा के दल की जांच के साथ ही आठों आरोपियों के फोन कॉल विवरण और बैंक खातों के विश्लेषण का भी विवरण है। जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ अधीक्षक आर के जाला ने विशेष लोक अभियोजक जे के चोपड़ा और अन्य वकीलों के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।

विशेष लोक अभियोजक चोपड़ा ने प्रेट्र को बताया, 'हमनें पूरक आरोप-पत्र दायर किया है जिसमें कॉल विश्लेषण, बैंक का विवरण और मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी है।' आरोपपत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि कैसे अल्पसंख्यक खानाबदोश समुदाय की आठ वर्षीय बच्ची को जबरन गांजा समेत अन्य शामक पदार्थ दिये गए। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची का 10 जनवरी को अपहरण किया गया था और उसे तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। 14 जनवरी को उसकी हत्या कर दी गई थी और उसका शव 17 जनवरी को कठुआ के पास जंगल से बरामद किया गया था।

आरोप पत्र में कहा गया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि ‘‘बंधक बनाकर रखे जाने के दौरान पीड़ित को आरोपियों द्वारा शामक पदार्थ दिया गया।' इसमें कहा गया कि उसे गांजे के साथ ही खाली पेट एपिट्रिल 0.5 एमजी की गोली भी दी गई। आरोप पत्र के साथ दायर की गई चिकित्सा विशेषज्ञ की रिपोर्ट में कहा गया कि उसे जबरन क्लोनाजेपम 0.5 एमजी की पांच गोलियां 11 जनवरी 2018 को जबरन दी गई जो सुरक्षित तय मात्रा से कहीं ज्यादा है। इसके बाद उसे और गोलियां दी गईं..। अत्याधिक सेवन के लक्षणों और संकेतो में चक्कर आना, भ्रम, तालमेल न होना, धीमी प्रतिक्रिया, सांस का धीमे होना या रूक जाना, कोमा और मृत्यु है।

अपराध शाखा ने मुख्य आरोपी सांझी राम, उसके पुत्र विशाल, उसके किशोर भतीजे, दो विशेष पुलिस अधिकारियों दीपक खजूरिया उर्फ ‘दीपू’ और सुरेंद्र वर्मा तथा उसके मित्र परवेश कुमार उर्फ मन्नू को इस मामले में गिरफ्तार किया है। इन सबका नौ अप्रैल को दायर पहले आरोपपत्र में नाम शामिल था। अपराध शाखा ने कांस्टेबल तिलक राज और उपनिरीक्षक आनंद दत्ता को भी गिरफ्तार किया है। इन्होंने कथित तौर पर सांझी राम से चार लाख रुपये लिये थे और अहम साक्ष्यों को नष्ट कर दिया था। राज और दत्ता को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

आरोपपत्र में कुमार के कॉल विश्लेषण का ब्योरा भी दिया गया है ताकि यह दर्शाया जा सके कि अपराध और उसके तत्काल बाद की महत्वपूर्ण तारीखों पर वह अन्य आरोपियों के साथ मौजूद था।इसमें कहा गया है, ‘‘कॉल की अवधि और आठ वर्षीय बच्ची से बलात्कार तथा उसकी हत्या के बाद उसकी आवृत्ति का बढ़ना आरोपी सुरिंदर कुमार की अन्य आरोपियों के साथ गहरी संलिप्तता के निष्कर्ष की ओर ले जाता है।' अपराध शाखा ने सांझी राम के दो बैंक खातों का भी विश्लेषण किया और पाया गया कि उन खातों से काफी नकदी निकाली गई। सांझी राम मंदिर का संरक्षक था। इसी मंदिर में बच्ची को कथित तौर पर कैद करके रखा गया था।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :कठुआ गैंगरेपसुप्रीम कोर्टजम्मू कश्मीर समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई