कठुआ गैंगरेप के आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर, कहा- कराया जाए नारको टेस्ट

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 16, 2018 17:17 IST2018-04-16T17:17:26+5:302018-04-16T17:17:26+5:30

कठुआ गैंगरेप मामले में को सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने पीड़िता के पिता द्वारा लगाई गई केस ट्रांसफर की अर्जी पर जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है।

kathua Gangrape case all accused plead not and demand for narco test | कठुआ गैंगरेप के आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर, कहा- कराया जाए नारको टेस्ट

कठुआ गैंगरेप के आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर, कहा- कराया जाए नारको टेस्ट

जम्मू-कश्मीर, 16 अप्रैल:  कठुआ में एक मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले में आठों आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया है। आरोपियों ने इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश से नारको टेस्ट करने का अनुरोध किया है। इस पूरे मामले में सात आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय गुप्ता की अदालत के समक्ष पेश किया गया है। जिन्होंने राज्य क्राइम ब्रांच से रोप की प्रतियां देने को कहा है। 

इधर इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (एससी) ने पीड़िता के पिता द्वारा लगाई गई केस ट्रांसफर की अर्जी पर जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है। साथ ही साथ एसी ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह पीड़ित परिवार के सदस्यों और उनके प्रतिनिधित्व करने वाले वकील को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

पीड़िता के पिता की ओर से सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग ने कोर्ट में पेश होकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष सुनवाई के लिए अनुकूल माहौल नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य पुलिस ने एक अच्छा काम किया। उसने न केवल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया बल्कि साइंटफिक और सबूतों के आधार पर भी गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जम्मू-कश्मीर सरकार से मांगा जवाब


जानें क्या है पूरा मामला 

जम्मू कश्मीर के कठुआ मामले को लेकर पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे हुए थे। पुलिस चार्जशीट के मुताबिक गांव के ही एक मंदिर में बच्ची के साथ छह लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने से ठीक पहले भी उसके साथ दोबारा रेप किया था।

गौरतलब है कि 8 साल की बच्ची का शव उसके गांव के पास के जंगल से 17 जनवरी 2018 को बरामद हुआ था। जबकि बच्ची 10 जनवरी से ही लापता थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बच्ची का अपहरण उसका घोड़ा खोजकर लाकर देने के बहाने किया था। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि छह आरोपियों में से एक आरोपी को सिर्फ रेप करने के लिए ही उत्तर प्रदेश मेरठ से जम्मू बुलाया गया था। बता दें कि जनवरी 2018 में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को एक सप्ताह के लिए किडनैप किया था। इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया। 

Web Title: kathua Gangrape case all accused plead not and demand for narco test

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे