झारखंडः आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करनेवाली निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, राज्यपाल ने डीजीपी को लगाई थी फटकार

By अनिल शर्मा | Updated: August 31, 2022 09:50 IST2022-08-31T09:30:22+5:302022-08-31T09:50:36+5:30

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित महिला अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही है। उनके कई दांत टूट चुके हैं, वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थीं। 

Jharkhand Suspended BJP leader Seema Patra arrested for torturing domestic help | झारखंडः आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करनेवाली निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, राज्यपाल ने डीजीपी को लगाई थी फटकार

झारखंडः आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करनेवाली निलंबित भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, राज्यपाल ने डीजीपी को लगाई थी फटकार

Highlights पूर्व भाजपा नेता पर आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है।पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा को बाद में भाजपा ने निलंबित कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने प्रशासन की ढिलाई को लेकर डीजीपी को फटकार लगाई थी।

रांचीः रांची पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित कर दी गई नेता सीमा पात्रा को बुधवार गिरफ्तार कर लिया। पूर्व भाजपा नेता पर आदिवासी नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मामले में संज्ञान लेते हुए मंगलवार पुलिस की सुस्त कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

पुलिस की सुस्ती को देखते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा से पूछा था कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित कर दी गई नेता सीमा पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जिनपर 29 वर्षीय आदिवासी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप है। 

भाजपा ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा को मामले के उजागर होने पर निलंबित कर दिया था। पीड़ित नौकरानी सुनीता का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह अपनी आपबीती सुनाते नजर आई थी। मंगलवार राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैस ने रांची के अशोक नगर में रोड नंबर 1 निवासी पात्रा द्वारा अमानवीय तरीके से सुनीता को प्रताड़ित किए जाने की खबर का संज्ञान लिया है।

बयान के मुताबिक, “राज्यपाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा कि पुलिस द्वारा अब तक दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है। राज्यपाल ने पुलिस की ढिलाई पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।”

घटना 22 अगस्त की है। पुलिस ने पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा द्वारा अपनी नौकरानी को शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित करने के बाद बचाया था। उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित महिला अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही है। उसके कई दांत टूट चुके हैं, वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रही थी। झारखंड के गुमला की रहने वाली 29 वर्षीय पीड़िता करीब 10 साल से पात्रा परिवार से बतौर घरेलू सहायिका जुड़ी थी।

 

 

Web Title: Jharkhand Suspended BJP leader Seema Patra arrested for torturing domestic help

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे