लाइव न्यूज़ :

पूर्व DGP डीके पांडेय पर गंभीर आरोप, बहू ने कहा-अवैध संबंध बनाना चाहते, मेरे पति समलैगिक, दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज

By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2020 15:31 IST

रेखा मिश्रा ने कहा कि शादी के बाद से उससे प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इस तरह से महिलाओं को प्रताड़ना से बचाने के लिए महिला शक्ति एप लॉन्च करने वाले झारखंड के पूर्व डीजीप डीके पांडेय भी गंभीर आरोपों के घेरे में आ गये हैं.

Open in App
ठळक मुद्देबहू ने डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय और अपने पति शुभांकन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई में कहा है कि पति के समलैंगिक होने के चलते ससुर ने दूसरों से संबंध बनाने का दवाब देते हैं.रेखा ने आरोप लगाया है कि एक समारोह के दौरान जब मैं अकेली थी तो ससुर ने अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोलने लगे.

रांचीः झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय पर बहू ने आरोप लगाया है कि वह उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहते हैं, जबकि मेरे पति समलैगिक है. इसके साथ ही उनकी बहू रेखा मिश्रा ने उनके खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की है.

शिकायत की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बहू ने डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय और अपने पति शुभांकन के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. रेखा मिश्रा ने कहा कि शादी के बाद से उससे प्रताड़ित भी किया जा रहा है. इस तरह से महिलाओं को प्रताड़ना से बचाने के लिए महिला शक्ति एप लॉन्च करने वाले झारखंड के पूर्व डीजीप डीके पांडेय भी गंभीर आरोपों के घेरे में आ गये हैं.

यह आरोप किसी और ने नहीं उनकी अपनी बहू ने लगाए हैं. बहू शनिवार की देर शाम महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई में कहा है कि पति के समलैंगिक होने के चलते ससुर ने दूसरों से संबंध बनाने का दवाब देते हैं. इसके साथ ही वह खुद भी संबंध बनाना चाहा.

इस बात की जानकारी परिवार में किसी भी सदस्य को नहीं है

रेखा ने आरोप लगाया है कि एक समारोह के दौरान जब मैं अकेली थी तो ससुर ने अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोलने लगे. लेकिन मैं उसको लेकर तैयार नहीं हुई. इस बात की जानकारी परिवार में किसी भी सदस्य को नहीं है.

ससुर की इस हरकत से मुझे बहुत परेशानी और मैं जिंदगी से इस कदर परेशान हो चुकी थी कि आत्महत्या करने तक की सोचने लगी थी. आरोप लगाया है कि उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से सास, ससुर और पति दहेज की मांग को लेकर ताना देने लगे. धमकी देने लगे. जिससे परेशान होकर वह मायके आ गई. 

रेखा मिश्रा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि तीन साल पहले 15 फरवरी 2016 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार रांची में मेरी शादी पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के बेटे शुभांकर के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद मैं पति और सास-ससुर के साथ जमशेदपुर सर्किट हाउस के समीप केडी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 118 और 121 में रहने के लिए चली गई थी.

शादी के दूसरे दिन पता चला कि मेरा पति शुभांकर समलैंगिक है

पीड़िता ने कहा है कि मुझे शादी के दूसरे दिन पता चला कि मेरा पति शुभांकर समलैंगिक (गे) है. मैंने इसकी जानकारी ससुर डीके पांडेय और सास पूनम पांडेय को दी. यह बताने पर भी सास-ससुर की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, बल्कि झूठा आश्वासन देते हुए बताया कि यह उनके बेटे को मेडिकल प्रॉब्लम है, जो चेकअप के बाद ठीक हो जाएगा.

मेडिकल चेकअप के बाद वह सामान्य आदमी की तरह बिहेव करने लगेगा. सास-ससुर के इस झूठे दिलासे पर मैं 3 वर्षों तक इंतजार करती रही कि शायद उसके पति के बिहेवियर में बदलाव आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं तब काफी परेशान हो गई, जब पति, सास और ससुर तीनों ने सुखद वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अतिरिक्त संबंध बनाने की बात कहने लगे.

वहीं, पुलिस के अनुसार, रेखा मिश्रा भाजपा नेता गणेश मिश्रा की बेटी हैं और अपना एनजीओ चलाती हैं. दो दिन पहले गणेश मिश्रा खुद अपनी बेटी रेखा समेत परिवार के सदस्यों के साथ कोतवाली डीएसपी से मिले थे. इसके बाद शनिवार को रेखा के बयान पर महिला थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई.

जिसमें ससुर पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, सास पूनम पांडेय और पति शुभांकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. यहां बता दें कि डीके पांडेय लंबे समय तक झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. वह बकोरिया गोली कांड में उनकी भूमिका संदिग्ध रही है.

2019 लोकसभा चुनाव के दौरान डीके पांडेय भाजपा में शामिल हो गए. झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय कांके इलाके में अपने बने हुए घर को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. पूर्व डीजीपी पर आरोप है कि उन्होंने गैरमजरूआ जमीन पर अपना घर बनाया है. इस मामले की जांच चल रही है.

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीझारखंडहेमंत सोरेनभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)केसकोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार