गुरुग्राम में झारखंड की नाबालिग के साथ बर्बरता, दंपति ने बच्ची के साथ की मारपीट और उसे कूड़ेदान से खाना खाने को किया मजबूर

By अंजली चौहान | Published: February 8, 2023 12:22 PM2023-02-08T12:22:32+5:302023-02-08T12:24:04+5:30

गौरतलब है कि रांची की रहने वाली नाबालिग लड़की को दंपति ने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी की देखभाल के लिए पांच महीने पहले एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरी पर रखा था। दंपति उससे पूरा काम कराता था और उसे पीटता भी था।

Jharkhand minor vandalized in Gurugram couple beat up girl child and forced her to eat food from dustbin | गुरुग्राम में झारखंड की नाबालिग के साथ बर्बरता, दंपति ने बच्ची के साथ की मारपीट और उसे कूड़ेदान से खाना खाने को किया मजबूर

फाइल फोटो

Highlightsगुरुग्राम में नाबालिग पर दंपति ने किया अत्याचार बच्ची को घर में नौकरी पर रखा और मारपीट कीबच्ची को दंपति खाना नहीं देता था और प्रताड़ित करता था।

गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां झारखंड की एक नाबालिग को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, बच्ची गुरुग्राम में रहने वाले एक दंपति के साथ रहती थी लेकिन पति-पत्नी बच्ची को खूब प्रताड़ित करते थे और मारते-पीटते भी थे। 

गौरतलब है कि बच्ची को पुलिस और वन-स्टॉप क्राइसिस सेंटर सखी की एक संयुक्त टीम ने न्यू कॉलोनी से लड़की को मंगलवार को बचाया है। दंपति पर आरोप वह कि वह बच्ची को घर की देखभाल के लिए रखा था लेकिन वह उस पर अत्याचार करते थे। दंपति एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और न्यू कॉलोनी में रहते हैं। 

पुलिस के अनुसार लड़की का यौन उत्पीड़न हुआ है और उसके चेहरे, हाथ, पैर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि लड़की को डंडों से पीटा गया है और उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया जाता था। 

रांची की है पीड़िता 

गौरतलब है कि रांची की रहने वाली नाबालिग लड़की को दंपति ने अपनी साढ़े तीन साल की बेटी की देखभाल के लिए पांच महीने पहले एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए नौकरी पर रखा था। दंपति उससे पूरा काम कराता था और उसे पीटता भी था। 

जानकारी के मुताबिक, बच्ची को सारी रात सोने नहीं दिया जाता था और उसे खाना नहीं दिया गया। सखी केंद्र प्रभारी पिंकी मलिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि नाबालिग बच्ची का मुंह पूरी तरह से सूज गया था जबकि उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के गंभीर निशान पाए गए है। आरोप है कि दंपति ने उसे खाना नहीं दिया था इसलिए वह कूड़ेदान से बचा हुआ खाना खाती थी। 

फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दंपति के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 342 और किशोर न्याय अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। न्यू कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा कि हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और दंपति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Web Title: Jharkhand minor vandalized in Gurugram couple beat up girl child and forced her to eat food from dustbin

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे