लाइव न्यूज़ :

झारखंड: साइबर अपराधी अब लाखों की सैलरी पर गैंग में शामिल कर रहे साइबर एक्सपर्ट, हैरान करने वाला खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2022 19:29 IST

झारखंड में गिरफ्तार किये गये अपराधियों में दो देवघर जिले के और एक दुमका का रहनेवाला है. इन्हें दुमका के पर्यटन स्थल गुमरो पहाड़ से पकड़ा गया.

Open in App

रांची: झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधी अब अपने गैंग में मोटी तनख्वाह पर साइबर एक्सपर्ट को बहाल कर लोगों से ठगी करा रहे हैं. इस बात का खुलासा दुमका में हुआ है. दुमका के पर्यटन स्थल गुमरो पहाड़ से तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ. 

बताया जाता है कि साइबर गैंग का सरगना अपने गिरोह में साइबर एक्सपर्ट को 10 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये हर दिन देता है. इस तरह से देखा जाये, तो इन साइबर एक्सपर्ट की कमाई हर महीने 10 लाख रुपये से अधिक की होती है. 

ऐसे हुई तीन अपराधियों की गिरफ्तारी

गिरफ्तार किये गये अपराधियों में दो देवघर जिले के और एक दुमका का रहनेवाला है. डीएसपी मुख्यालय (दुमका) विजय कुमार ने बताया कि दुमका एसपी दुमका को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमरो पहाड़ पर साइबर अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए एसपी ने डीएसपी मुख्यालय व डीएसपी साइबर सेल शिवेंद्र के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया. 

इस टीम ने गुमरो में लैपटॉप-मोबाइल लेकर डेरा डाल रखे तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा, जबकि करीब 5 साइबर अपराधी भागने में कामयाब हुए. फरार साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

डीएसपी के अनुसार पूछताछ के दौरान साइबर अपराधियों ने बताया कि लैपटॉप ऑपरेट करने वाले शख्स को 35 हजार रुपये का मेहनताना रोज दिया जाता है, जबकि पुरुष और महिलाओं की आवाज में कस्टमर केयर के फर्जी नंबर पर फोन रिसिव करनेवाले को तथा झांसे में लेकर लोगों के मोबाइल को एनीडेस्क के जरिये कनेक्ट कर सारा फर्जीवाड़ा करने वाले को 15 हजार रुपये तथा एक अकाउंट में पैसा आते ही पलभर में राशि को उड़ाकर दूसरे खाते में डालनेवाले को 10 हजार रुपये का मेहनताना दिया जाता है. 

इन साइबर अपराधियों के द्वारा हर दिन कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाते है. इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराधी अपने गैंग में एक्सपर्ट को लाखों की तनख्वाह में रखते हैं. 

डीसपी ने बताया कि साइबर अपराधी बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन वह लैपटॉप चलाने में बहुत एक्सपर्ट हैं. इनकी इसी विशेषता की वजह से लैपटॉप चलाने का काम इस धंधे के मास्टरमाइंड ने उसे सौंपा था. डीएसपी साइबर सेल शिवेंद्र ने बताया साइबर अपराधी राकेश मंडल ही कस्टमर केयर के तौर पर खुद को वेबसाइट पोर्टल में दर्ज कर देता है. ऐसे में जब कॉल कोई करता है, तो एटीएम ब्लॉक होने, लाइफ सर्टिफिकेट या ई-केवाईसी जमा नहीं होने की बात कहकर झांसे में लेने के लिए पंकज महिला की आवाज में बात करता है, जबकि मानिक पलक झपकते ही खाते में आये पैसे को दूसरे खातों में भेज देता है. 

इस काम में उसे मुश्किल से चार-पांच सेकेंड ही लगते हैं, ताकि कोई बैंक में अपने खाते से हुए ट्रांजेक्शन से भी पता लगाने की कोशिश करे, भी तो उसे लाभ नहीं मिले.

टॅग्स :झारखंडक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत