रांची, 7 मई: झारखंड के पाकुड़ जिले में एक 16 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। रेप के बाद लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। 70 फीसदी जल चुकी युवती हालत अब गंभीर है। युवती पश्चिम बंगाल के मालदा हॉस्पिटल में भर्ती है। जहां वह जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रही है। घटना शुक्रवार 4 मई के रात की है।
पाकुड़ एसपी के मुताबिक, लड़की के परिजनों को इलाज के लिए 20 हजार रुपये की मदद दी गई है। इसके अलावा युवती के इलाज में जो भी खर्च होगा प्रशासन उसमें पूरा सहयोग करेगा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सुनवाई जल्द ही स्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।
यह भी पढ़ें- कठुआ गैंगरेप: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, CBI जाँच की माँग पर आ सकता है फैसला
बता दें कि झारखंड में एक हफ्ते के अंदर रेप और हत्या का यह दूसरा मामला है। पाकुड़ जिले से पहले चतरा जिले में नाबालिग से रेप के बाद आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की गई थी। जिसमें पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था।