कठुआ गैंगरेप: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, CBI जाँच की माँग पर आ सकता है फैसला

By पल्लवी कुमारी | Published: May 7, 2018 09:15 AM2018-05-07T09:15:54+5:302018-05-07T09:18:37+5:30

जनवरी में कठुआ में आठ साल की बच्ची से 6 दिनों तक गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी।

supreme court on kathua gang rape case for CBI investigation | कठुआ गैंगरेप: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, CBI जाँच की माँग पर आ सकता है फैसला

कठुआ गैंगरेप: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, CBI जाँच की माँग पर आ सकता है फैसला

नई दिल्ली, 7 मई: सुप्रीम कोर्ट सोमवार( 7 मई) को कठुआ मामले की सीबीआई जांच को लेकर फैसला सुना सकती है। सुप्रीम कोर्ट में जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने से जुड़ी अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है। गौरतलब है कि कठुआ कांड के मुख्य आरोपी नाबालिग को कस्टडी में भेजने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 7 मई रखी थी। 

इस मामले की सुनवाई चंडीगढ़ ट्रांसफर करने को लेकर दायर पीड़िता के पिता की अर्जी और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की आरोपियों की याचिका पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई करेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने 26 अप्रैल को मामले की सुनवाई की थी। बेंच ने कहा था कि अगर उन्हें कहीं भी ऐसा लगा कि मामले की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो रही है तो वो केस को ट्रांसफर करने में देर नहीं करेंगे। 

यह भी पढ़ें- वीडियो: गर्ल्स कॉलेज की लड़कियों ने प्रोफेसर की सरेआम धुनाई की, भेजता था अश्लील मैसेज

क्या था मामला 

जनवरी में कठुआ में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। बलात्कार और हत्या मामले को लेकर अप्रैल में चार्जशीट दाखिल किया गया। इस चार्जशीट में सांझी राम, दीपक खजूरिया, सुरेंद्र वर्मा, प्रवेश कुमार (मन्नू), सांझी राम के भतीजे, विशाल जंगोत्रा और एक नाबालिग को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों में एक मंदिर का पुजारी और चार पुलिसवाले भी शामिल हैं। 

चार्जशीट के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मारने के बाद भी आरोपियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि मासूम मर जाए, उसके सिर पर पत्थर से कई वार किए और बाद में जांच के दौरान सांजीराम ने पुलिसकर्मियों को मामला दबाने के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत भी दी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: supreme court on kathua gang rape case for CBI investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे