लाइव न्यूज़ :

Jharkhand ki khabar: नदी और तालाब में डूबने से 4 बच्चे सहित 10 लोगों की मौत, कई लापता

By भाषा | Updated: May 18, 2020 17:40 IST

झारखंड और राजस्थान में नदी और तालाब में डूबने से 10 लोगों की मौत हो गई। कई लोग लापता हो गए। मरने वाले में 4 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देसोमवार को दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बैहराडीह गांव के तालाब में डूबने से आठ और 10 वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया है और लेकर घर लौट गये हैं। उन्होंने बताया कि गांव के पांच बच्चे तालाब में नहाने गये थे।

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थानांतर्गत बैहराडीह गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। दोनों बच्चे तलाब में नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए थे।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार को दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बैहराडीह गांव के तालाब में डूबने से आठ और 10 वर्ष के दो बच्चों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल लिया है और लेकर घर लौट गये हैं। उन्होंने बताया कि गांव के पांच बच्चे तालाब में नहाने गये थे, जिनमें से दो की गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिग्गी में डूबने से महिला ओर दो बच्चों की मौत

राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अणखीसर गांव के एक तलाब में डूबने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गुड्डी देवी (38), उसका पुत्र रामस्वरूप (10), पुत्री मनीषा (12) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में मृतका के पिता की ओर से पति रामधन और सास दुर्गा के खिलाफ मारपीट कर तलाब में धक्का देने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही है।

गढ़वा के कांडी में सोन नदी में डूबने से पांच व्यक्तियों की मौत, दो लापता

गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के डूमर सोता गांव में सोन नदी में नहाने गये सात लोग डूब गये जिनमें से पांच की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हैं। कांडी के अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डूबने से सात लोगों की मौत होने की खबर है, हालांकि दो लोगों के शव अभी तक नहीं मिले हैं।

उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश गोताखोरों द्वारा घटना के बाद से ही लगातार जारी है। इस घटना में नदी में डूबने से जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से ब्रजेश सिंह (30 वर्ष), आलोक मिश्रा (29 वर्ष), अंकित मिश्रा (19 वर्ष), नीरज मिश्रा (21 वर्ष), तथा अश्विनी दूबे (25 वर्ष) के शव मिल गए हैं जबकि 21 वर्षीय राजन दूबे एवं 25 वर्षीय सुशील मिश्रा लपाता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि डूमर सोता गांव के ही कुल आठ लोग एकसाथ झारखंड के सीमांत क्षेत्र स्थित सोन नदी में स्नान करने के लिए आज सुबह सात बजे निकले थे। उक्त सभी लोगों में से एक बचकर बाहर निकल गया जबकि शेष सात लोग एक दूसरे को बचाने में नदी में डूब गए।

इधर पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर में इस घटना पर ट्वीट करके कहा, ‘‘सात युवकों की मौत की खबर मिलने पर स्तब्ध हूँ। मृतकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। सभी मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है।’’ 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीझारखंडराजस्थानराजस्थान समाचारहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत