Jamui Crime News: सास और दामाद में प्यार!, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, पेड़ से बांधकर डंडा और झाड़ू से पिटाई, गांव नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ा

By एस पी सिन्हा | Published: December 13, 2023 03:51 PM2023-12-13T15:51:14+5:302023-12-13T15:53:54+5:30

Jamui Crime News: स्थानीय लोगों की पहल से मामला शांत हुआ और फिर गांव नहीं आने की हिदायत देकर दामाद को छोड़ दिया गया।

Jamui Crime News Love mother-in-law and son-in-law villagers caught red-handed tied tree beat sticks brooms left instructions not to come village bihar police | Jamui Crime News: सास और दामाद में प्यार!, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, पेड़ से बांधकर डंडा और झाड़ू से पिटाई, गांव नहीं आने की हिदायत देकर छोड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsवीडियो में एक शख्स को पेड़ से बांधकर पिटाई की।आरोपी की पिटाई की जा रही है, वह अपनी सास के प्यार में पागल है।लक्ष्मीपुर थाना इलाके के एक गांव में सुनील कुमार का सास के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

Jamui Crime News:बिहार के जमुई जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां सास और दामाद के पवित्र रिश्ते पर सवाल खडा हो गया हैं। यहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सास और दामाद के रिश्ते को तार-तार किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स को पेड़ से बांधकर पिटाई की।

बताया जा रहा है कि जिस आरोपी की पिटाई की जा रही है, वह अपनी सास के प्यार में पागल है। जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके के एक गांव में सुनील कुमार का सास के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर रात में मिला करते थे। पिछले दिनों रात के अंधेरे में जब सुनील अपनी प्रेमिका सास से मिलने उसके गांव आया और दोनों मुलाकात ही कर रहे थे कि तभी ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

इसके बाद लोगों ने प्रेमी सुनील को पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। यही नही गांव की महिलाएं हाथ में डंडा यहां तक कि झाड़ू लेकर प्यार की भूत उतारने लगीं। बताया जा रहा है कि सुनील को पकड़ पेड़ से बांधने की जानकारी उसकी पत्नी को भी दी गई जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंची।

उसने भी इस करतूत पर ग्रामीणों के साथ मिलकर पिटाई की। घटना की मौखिक सूचना लक्ष्मीपुर थाना को भी दी गई है। लेकिन इसकी लिखित शिकायत थाने में किसी ने नहीं दी है। सास और दामाद के इस रिश्ते की चर्चा से आम हो गई है। स्थानीय लोगों की पहल से मामला शांत हुआ और फिर गांव नहीं आने की हिदायत देकर दामाद को छोड़ दिया गया।

Web Title: Jamui Crime News Love mother-in-law and son-in-law villagers caught red-handed tied tree beat sticks brooms left instructions not to come village bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे