Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
By रुस्तम राणा | Updated: April 18, 2022 20:29 IST2022-04-18T20:02:16+5:302022-04-18T20:29:18+5:30
दिल्ली पुलिस के अनुसार, गोली चलाने वाले शख्स की पहचान 28 वर्षीय सोनू उर्फ, इमाम उर्फ यूनिस के रूप में हुई है जो जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक निवासी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने नीले कुर्ते वाले उस शख्स को गिफ्तार कर लिया जो हिंसा से जुड़ी वायरल वीडियो में गोली चला चला रहा था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, गोली चलाने वाले शख्स की पहचान 28 वर्षीय सोनू उर्फ, इमाम उर्फ यूनिस के रूप में हुई है जो जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक निवासी है, जिसे सोमवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘रविवार को सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था, जिसमें जहांगीरपुरी में दंगों के दौरान नीली शर्ट में एक व्यक्ति गोलियां चलाते हुए दिखा था। उसे पकड़ लिया गया है।’’ जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प में एक स्थानीय निवासी और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने कहा, 17 अप्रैल को सोशल मीडिया में एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा था जिसमें एक व्यक्ति (नीले कुर्ते में) 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान गोलियां चला रहा था। पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर उसकी तलाशी और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ के लिए गई थी। जवाबी कार्रवाई में उसके परिजनों ने पथराव किया, कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
#UPDATE | The 28-year-old man in the blue kurta, Sonu alias Imam alias Yunus, whose video was being circulated on April 17 on social media for opening fire during a riot in the Jahangirpuri area, Delhi, on April 16, has been nabbed: Delhi Police
— ANI (@ANI) April 18, 2022
सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं। सोशल मीडिया की वीडियो फूटेज की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा, कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामले में यह कहा था कि हिंसा में शामिल लोग चाहें किसी भी धर्म-समुदाय के हों दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।