जबलपुर ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने से था फरार

By संजय परोहा | Published: July 21, 2023 01:01 PM2023-07-21T13:01:56+5:302023-07-21T13:02:26+5:30

Jabalpur online-offline betting accused arrested was absconding for three months | जबलपुर ऑनलाइन-ऑफलाइन सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, तीन महीने से था फरार

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

जबलपुर में पकड़े गये कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के विरूद्ध 1 दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं। कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के द्वारा विभिन्न खातों में जमा ऑनलाइन सट्टे से अर्जित रकम 16 लाख रुपये कराये गये हैं सीज्ड  तथा नर्मदा रोड पर अवैध रूप से निर्मित कराये गये  आलीशान दुमंजिला प्रतिष्ठान जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये को जमीदोज कराया गया है। 
               
पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा मामले में फरार  आरोपियों  की गिरफ्तारी  हेतु जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहत तथा राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।

क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा विगत 3 माह से फरार चल रहे कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री को पकड़ा गया है। सटोरिया दिलीप खत्री आई.पी.एल टूर्नामेंट शुरू होते ही जबलपुर से बाहर रहकर बुकियों एवं खिलाडियों को आई.डी. उपलब्ध करवाकर तथा फोन लाईन पर बुकियों एवं खिलाडियो को रेट बोलकर ऑनलाईन एवं ऑल लाईन सट्टा खिलवा रहा था।

आई.पी.एल. टूर्नामेंट के दौरान जबलपुर पुलिस के द्वारा ऑन  लाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले कई सटोरियेां को पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर कुख्यात सटोरियें दिलीप खत्री से आई.डी. एवं लाईन लेकर क्रिकेट का सट्टा खिलाना स्वीकार किया जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक  178/2023 धारा 3, 4 क जुआ एक्ट, 109 भा.द.वि., थाना ओमती में अपराध क्रमांक 236/23 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 120 बी भादवि, थाना लार्डगंज में अपराध क्रमांक 217/2023 धारा 4 क जुआ एक्ट, 109 भा.द.वि., थाना गोहलपुर में 320/2023 धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 120 (बी) भा.द.वि. के प्रकरण पंजीबद्ध कर दिलीप खत्री की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी ।
           
दौरान तलाश के आज दिनांक 20-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार सटोरिया दिलीप खत्री ग्रे कलर की किया शैल्टोस कार 0888 नम्बर में सिविल लाईन क्षेत्र में घूमता हुआ दिखा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा घेराबंदी कर  विगत लगभग 3 माह से फरार चल रहे।

कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री उम्र 33 वर्ष निवासी नेपियर टाउन ओमती को  पकड़ा जाकर कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया है। कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री  की थाना कोतवाली, ओमती, लार्डगंज एवं गोहलपुर के उपरोक्त प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
              
उल्लेखनीय है कि कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री के द्वारा ऑन लाईन सट्टे से अर्जित रकम जो कि विभिन्न खातों में जमा करायी गयी थी, पतासाजी करते हुये 16 लाख रूपये सीज्ड कराये गये है, इसके साथ ही सट्टे की अवैध कमाई से नर्मदा रोड पर अवैध रूप से निर्मित कराये गये आलीशान दुमंजिला प्रतिष्ठान जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रूपये है, को जमींदोज करवाया गया है।

Web Title: Jabalpur online-offline betting accused arrested was absconding for three months

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे