पार्टी करके लौट रहे युवकों की कार टैंकर में घुसी, 6 की मौत, मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच

By मुकेश मिश्रा | Published: February 23, 2021 04:39 PM2021-02-23T16:39:05+5:302021-02-23T21:18:01+5:30

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Indore's Talawali Chanda area Six youths died cut to recover dead bodies speeding car rammed Madhya Pradesh | पार्टी करके लौट रहे युवकों की कार टैंकर में घुसी, 6 की मौत, मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच

सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर जा टकराई। (photo-ani)

Highlightsपुलिस अधिकारी के मुताबिक, वे इंदौर के ही रहने वाले थे और बाहरी मांगलिया क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे।सभी छह शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय भेजा गया है।पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं।

इंदौरः इंदौर में तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से जा भिड़ने के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 18 से 28 साल के बीच थी।

सभी लोग पार्टी करके घर लौट रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैंकर के पीछे लगे स्टेपनी टूटकर दूर जा गिरी। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षातिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रैंकर चालक फरार हो गया। सभी युवक इन्दौर के ही रहने वाले थे। मृतकों में एक रशिया में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था।

लसुडिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात 2 बजे के करीब की है। स्विप्ट कार (एमपी 09-ड्ब्ल्यूसी-4736) में कुछ युवक देवास की तरफ से शहर की ओर आ रहे थे। तभी तलावली चांदा के पास भारत पेट्रोल पम्प के बाहर सड़क पर खडे़ एक ट्रैंकर में जा घुसे।

टक्कर की आवाज सुनकर पेट्रोल पम्प तथा आस-पास के लोग भाग के मौके पर पहुंचे, तो कार के अन्दर का दृश्य देखकर हिल गए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके अन्दर सवार युवकों में से किसी का सिर कई हिस्सों में बंट गया था तो किसी का पेट फट गया था।

ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक स्ट्रेयरिंग के बीच में फंसा हुआ था। तत्काल लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकलने की कोशिश शुरू की। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकला, जिनमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो लोग की साँसे चल रही थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान सोनू जाट (22), सुमित यादव (30), ऋषि पंवार (19), डिम्पल (28), सूरज जाट (25) और चन्द्रभान रघुवंशी (23) के रुप में हुई है। इस हादसे में मारे गए डिम्पल और सूरज चचेरे भाई है। ये सभी रात 11 बजे पार्टी मनाने के लिए निकले थे।

Web Title: Indore's Talawali Chanda area Six youths died cut to recover dead bodies speeding car rammed Madhya Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे