Indore mother-son: मोबाइल को हाथ क्यों लगाया?, मां पर 13 वर्षीय बेटे पर हंसिये से किया हमला, जानें कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2024 11:49 IST2024-08-28T11:47:52+5:302024-08-28T11:49:26+5:30

Indore mother-son: सिमरोल पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार ने बताया, "पारिवारिक विवाद के चलते पीड़ित लड़का इन दिनों अपने दादा-दादी के साथ रह रहा है। हम घटना की जांच कर रहे हैं और अभी आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।"

Indore mother-son Why did she touch mobile? Mother attacked her 13-year-old son with a sickle, know the story | Indore mother-son: मोबाइल को हाथ क्यों लगाया?, मां पर 13 वर्षीय बेटे पर हंसिये से किया हमला, जानें कहानी

सांकेतिक फोटो

HighlightsIndore mother-son: भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और बच्चे की मेडिकल जांच भी कराई गई है।Indore mother-son: आरोपी महिला से पूछताछ की जाएगी और जांच के आधार पर मामले में आगामी कदम उठाए जाएंगे। Indore mother-son: हंसिया उठाकर उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के दौरान उसके बाएं हाथ में चोट लग गई।

Indore mother-son: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 13 वर्षीय लड़के ने अपनी मां पर यह आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि उसके मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से नाराज होकर उसने उस पर हंसिये से हमला करके उसे घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कक्षा आठ में पढ़ने वाले लड़के ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि सिमरोल थाना क्षेत्र में उसकी मां ने 25 अगस्त (रविवार) को उस पर कथित तौर पर हंसिये से हमला कर दिया, जब वह अपने विद्यालय से आने वाले संदेश देखने के लिए अपनी मां का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि लड़के का आरोप है कि उसकी मां ने यह कहते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया कि उसने उसके मोबाइल फोन को हाथ क्यों लगाया।

उन्होंने बताया कि लड़के ने यह आरोप भी लगाया है कि मारपीट के दौरान उसकी आग-बबूला मां ने पास ही पड़ा हंसिया उठाकर उस पर हमला कर दिया और खुद को बचाने के दौरान उसके बाएं हाथ में चोट लग गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लड़के की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और बच्चे की मेडिकल जांच भी कराई गई है।

सिमरोल पुलिस थाने के प्रभारी अमित कुमार ने बताया, "पारिवारिक विवाद के चलते पीड़ित लड़का इन दिनों अपने दादा-दादी के साथ रह रहा है। हम घटना की जांच कर रहे हैं और अभी आरोपी महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है।" थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जाएगी और जांच के आधार पर मामले में आगामी कदम उठाए जाएंगे। 

Web Title: Indore mother-son Why did she touch mobile? Mother attacked her 13-year-old son with a sickle, know the story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे