Indore Crime News: युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा ट्रेन में छोड़े गए ट्रॉली बैग में, कमर से नीचे का भाग प्लास्टिक की बोरी में, दोनों हाथ और पैर गायब...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2024 14:18 IST2024-06-09T14:17:19+5:302024-06-09T14:18:40+5:30

Indore Crime News: जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि एक सफाई कर्मचारी की सूचना पर डॉ. आम्बेडकर नगर-इंदौर यात्री ट्रेन से युवती का शव बरामद किया गया।

Indore Crime News part girl from head to waist found trolley bag train part below waist sealed plastic bag why Dr. Ambedkar Nagar-Indore passenger train | Indore Crime News: युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा ट्रेन में छोड़े गए ट्रॉली बैग में, कमर से नीचे का भाग प्लास्टिक की बोरी में, दोनों हाथ और पैर गायब...

सांकेतिक फोटो

Highlightsजीआरपी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उम्र 20 से 25 साल के बीच आंकी जा रही है। युवती के दोनों हाथ और दोनों पैर गायब हैं।

Indore Crime News: इंदौर में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अज्ञात युवती का दो हिस्सों में कटा शव रविवार को रहस्यमय हालात में बरामद किया। जीआरपी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि एक सफाई कर्मचारी की सूचना पर डॉ. आम्बेडकर नगर-इंदौर यात्री ट्रेन से युवती का शव बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि युवती की अभी पहचान नहीं हो सकी है और उसकी उम्र 20 से 25 साल के बीच आंकी जा रही है। शुक्ला ने कहा, ‘‘युवती के सिर से कमर तक का हिस्सा ट्रेन में छोड़े गए ट्रॉली बैग में मिला, जबकि उसकी कमर से नीचे का भाग प्लास्टिक की बोरी में बंद पाया गया।

युवती के दोनों हाथ और दोनों पैर गायब हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि युवती की हत्या किसी और स्थान पर एक-दो दिन पहले की गई और इसके बाद उसके शव को काट कर इसके हिस्सों को शनिवार रात यात्री ट्रेन में रख दिया गया।

शुक्ला ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर नगर-इंदौर ट्रेन शनिवार रात इंदौर पहुंची थी और सवारियों को उतारे जाने के बाद इस रेलगाड़ी को रख-रखाव के लिए यार्ड में ले जाया गया था। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है और इस मामले की बारीकी से जांच जारी है। 

Web Title: Indore Crime News part girl from head to waist found trolley bag train part below waist sealed plastic bag why Dr. Ambedkar Nagar-Indore passenger train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे