लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेशी नागरिक हो, आईकार्ड दिखाओ?, 15 प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ, आधार कार्ड देख खुले राज?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2025 18:36 IST

इंदौरः सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने इन प्रवासी मजदूरों के बारे में पुलिस को शिकायत की थी।

Open in App
ठळक मुद्देलोगों की नागरिकता की तसदीक की जा रही है।उचित कानून कदम उठाए जाएंगे।ये लोग इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहे हैं।

इंदौरः इंदौर में पुलिस ने करीब 15 प्रवासी श्रमिकों के बांग्लादेशी नागरिक होने के संदेह में सोमवार को उनसे पूछताछ की और उनकी पहचान की तसदीक के लिए दस्तावेजों की जांच शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने यह संदेह जताते हुए पुलिस को शिकायत की थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक इंदौर में अवैध तौर पर रह रहे हैं जिसके बाद करीब 15 प्रवासी श्रमिकों को मल्हारगंज थाने लाया गया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने संवाददाताओं को बताया,‘‘इन लोगों की नागरिकता की तसदीक की जा रही है।

अगर ये लोग भारत में अवैध तौर पर प्रवास करते पाए गए, तो उचित कानून कदम उठाए जाएंगे।" पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच के घेरे में आए प्रवासी श्रमिकों के पास मिले आधार कार्ड पर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों के पते दर्ज हैं। उन्होंने बताया,‘‘हमें पता चला है कि ये लोग इंदौर में रहकर मजदूरी कर रहे हैं।

उनकी पहचान के बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस की मदद से तसदीक की जा रही है।’’ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने इन प्रवासी मजदूरों के बारे में पुलिस को शिकायत की थी। भाजपा के एक स्थानीय मंडल के अध्यक्ष चंदन सिंह बैस ने दावा किया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के किए जा रहे सर्वेक्षण के दौरान उन्हें ‘अवैध प्रवासियों’ के बारे में पता चला।

उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन लोगों के आधार कार्ड भी जांचे और वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिये केवल चार लोगों के आधार कार्ड की तसदीक हुई। बैस ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर 'बर्बर अत्याचारों' को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा,"पुलिस से हमारी मांग की है कि बांग्लादेश के सभी अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेज दिया जाना चाहिए।"

टॅग्स :Madhya Pradesh Policeबांग्लादेशBangladeshइंदौरमध्य प्रदेशmadhya pardesh
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेऑपरेशन मुस्कान के तहत 106 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद?, भोजपुर एसपी मिस्टर राज के नेतृत्व में अभियान

ज़रा हटकेबाइक से घर लौटते समय खा लिया जहर, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में पूरी रात जहर खाने के बाद 5 साल का बेटा मृत माता-पिता के साथ जंगल में बिताई रात, वीडियो

भारतहम चाहते हैं कि बांग्लादेश के साथ दोस्ती, अमन और भाईचारा बना रहे, फारूक अब्दुल्ला

भारत27 को अमृतसर-हावड़ा मेल-28 दिसंबर को राजेंद्र नगर-हावड़ा सुपरफास्ट रास्ता भटकीं?, पटना, गया, धनबाद-आसनसोल की बजाय किउल, भागलपुर, गुमानी-बर्द्धमान होकर रवाना

क्राइम अलर्टकंधे, बांहों और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से कई बार हमला, प्रेमी प्रदीप कुमार सेल्वराज ने प्रेमिका को किया लहूलुहान

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: कैथल में कश्मीरी युवक से जबरन 'वंदे मातरम' बुलवाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

क्राइम अलर्टबर्थडे पार्टी में डांस करने लगी बेटियां, साले यूनुस को जीजा सलीम ने चाकू घोंपकर हत्या की, अन्य घायल

क्राइम अलर्टछत पर पीट-पीटकर किया अधमरा और बेहोश होकर गिरे भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त जवान नरेश कुमार, पैसे और जमीन को लेकर पुत्रवधू ने ली जान

क्राइम अलर्टबिहार विशेष निगरानी अन्वेषण ब्यूरोः 2025 में 27 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ FIR, 15 पर आय से अधिक संपत्ति और रिश्वत लेते 12 को धर दबोचा

क्राइम अलर्टपैसा लाओ नहीं तो घर छोड़ो?, पत्नी कल्पना सोनी ने दहेज में मिले पैसे वापस देने को कहा, पति महेश और उसकी बहन दीपाली ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला