बिहार में शराब तस्करों ने कब्रिस्तान में मुर्दों के बीच बनाया ठिकाना, पुलिस ने जब्त की 294 लीटर शराब

By एस पी सिन्हा | Published: February 5, 2022 06:08 PM2022-02-05T18:08:40+5:302022-02-05T18:13:30+5:30

मामला दरभंगा जिले का है, जहां तस्करों ने शराब छुपाने के लिए कब्रिस्तान में सोए मुर्दों के बीच अपना अड्डा बना लिया था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखर से बोरे में रखी शराब बरामद कर ली।

In Bihar, liquor smugglers built a hideout among the dead in the cemetery to escape from the police, open Raj police seized liquor | बिहार में शराब तस्करों ने कब्रिस्तान में मुर्दों के बीच बनाया ठिकाना, पुलिस ने जब्त की 294 लीटर शराब

बिहार में शराब तस्करों ने कब्रिस्तान में मुर्दों के बीच बनाया ठिकाना, पुलिस ने जब्त की 294 लीटर शराब

Highlightsपुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखर से बोरे में रखी शराब बरामदपुलिस ने 294 लीटर नेपाली सोफिया शराब जब्त की गई है

पटना: बिहार में पूर्णत: शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्कर शराब की तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। शराब के तस्कर अब मुर्दों को भी नहीं बख्श रहे हैं और कब्रिस्तान से शराब की तस्करी करने लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला दरभंगा जिले सामने आया है, जहां तस्करों ने शराब छुपाने के लिए कब्रिस्तान में सोए मुर्दो के बीच अपना अड्डा बना लिया था। बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 9:00 बजे लोगों ने देखा कि बेंता ओपी क्षेत्र के गंगासागर पोखर के पश्चिमी भिंडा स्थित कब्रिस्तान में से 5-6 लोग शराब निकाल रहे हैं और उसे बेचने के लिए ले जा रहे हैं।

इसके बाद लोगों ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो शराब माफिया उन्हीं पर टूट पड़े। शराब माफियाओं ने विरोध कर रहे लोगों के साथ मारपीट भी की, उसके बाद स्थानीय लोगों ने बेंता ओपी की पुलिस को सूचना दी। जैसे ही पुलिस को सूचना देने की जानकारी शराब माफियाओं को मिली, उन्होंने बोरी में रखी शराब को गंगासागर पोखर में फेंकना शुरू कर दिया।

वहीं, लोगों के इकट्ठा होने के बाद जब लोग शराब माफियाओं के पास पहुंचे तो शराब माफियाओं ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया, लेकिन लोगों की भीड़ देख अंत में शराब माफिया शराब ही छोड़ भाग निकले। वहीं, सूचना मिलने पर लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह व बेंता ओपी प्रभारी उमेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पोखर से बोरे में रखी शराब बरामद कर ली। साथ ही कब्रिस्तान से भी शराब बरामद की। बताया जाता है कि लंबे समय से कब्रिस्तान में शराब रखी जा रही थी। जैसे ही स्थानीय लोगों को शराब की खेप उतरने की सूचना मिली, लोग शराब रखने की जगह पर पहुंच गए।

लोगों ने शराब माफियाओं से कहा कि कब्रिस्तान से शराब हटा लो, इसी बात पर शराब माफिया उग्र हो गए और लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बेंता ओपी अध्यक्ष ने बताया कि कुल 294 लीटर नेपाली सोफिया शराब जब्त की गई है। शराब तस्करी का काम मनोज महतो, छोटू कुमार, गोपाल कुमार इत्यादि कर रहे थे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: In Bihar, liquor smugglers built a hideout among the dead in the cemetery to escape from the police, open Raj police seized liquor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे