लाइव न्यूज़ :

अंकिता भंडारी हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति जब्त होगी, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुआ फैसला

By शिवेंद्र राय | Updated: February 5, 2023 14:28 IST

अंकिता भंडारी ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। जिस रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसके मालिक भाजपा नेता विनोद आर्य और उनके पुत्र पुलकित आर्य थे। 18 सितंबर 2022 को अंकिता के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में 24 सितंबर 2022 को चिल्ला नहर में अंकिता की लाश मिली।

Open in App
ठळक मुद्देअंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाईमुख्य आरोपी पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति जब्त होगीपुलकित आर्य पर ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद की जा रही है

गढ़वाल: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर कानून का शिकंजा कसने लगा है। पौड़ी गढ़वाल जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलकित आर्य की अवैध संपत्ति को जब्त करवाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी और जिलाधिकारी हरिद्वार को ब्योरा भेजा है। माना जा रहा है कि पुलकित आर्य के पास लगभग  पौने तीन करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति है जिसे जल्द ही कुर्क किया जाएगा। 

पुलकित आर्य पर ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद की जा रही है। जिन अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जाना है उनमें यमकेश्वर का वनन्तरा रिजॉर्ट भी है, जो वन भूमि पर अवैध तरीके से बनाया गया था। अंकिता भंडारी इसी वनन्तरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी।

पहले पुलकित को कोर्ट से राहत भी मिल चुकी है

इस मामले में 10 जनवरी को कोटद्वार मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को-पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। अदालत के आदेश के अनुसार 1 से 3 फरवरी के बीच आरोपी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट होना था। इससे पहले ही निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए पुलकित आर्य ने अपने वकील के माध्यम से नैनीताल हाईकोर्ट में अपील की थी।

30 जनवरी को पुलकित आर्य को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली जब उच्च न्यायालय ने पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक लगा दी।  नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है और तीन हफ्तों में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

क्या था मामला

अंकिता भंडारी ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। जिस रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसके मालिक भाजपा नेता  विनोद आर्य और उनके पुत्र पुलकित आर्य थे। पुलकित ही रिजॉर्ट का प्रबंधन देखता था। 18 सितंबर 2022 को अंकिता के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में 24 सितंबर 2022 को चिल्ला नहर में अंकिता की लाश मिली। 

मामले में पार्टी नेताओं का नाम आने के बाद भाजपा ने  पुलकित आर्य के पिता पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से बाहर कर दिया था। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट पर बुलडोजर भी चला दिया था। अंकिता की कथित हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों पर लगा। फिलहाल आरोपी जेल में हैं तथा इस मामले की जांच कर रहा विशेष जांच दल आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल भी कर चुका है।

टॅग्स :उत्तराखण्डक्राइमक्राइम न्यूज हिंदीहाई कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार