नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अफसर अंकित शर्मा का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि फेफड़ों और दिमाग में चोटों के कारण रक्तस्राव नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण सदमे में अंकित की मौत हुई। मौत की वजह फेफड़ों और सिर पर लगी गहरी चोटें बताई जा रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अंकित शर्मा के शरीर पर कई बार धारदार हथियारों (चाकू) से हमला किया गया है। हत्या करने के लिए काफी तेज धार वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अंकित शर्मा के शरीर पर जितने भी चोट थे, वो ताजा थे।अंकित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या किसी धारधार हथियार से गोदकर हुई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि 12 चाकू से गोदने के निशान थे जो थाई, पैर, छाती समेत शरीर के पिछले हिस्से में थे। पूरे शरीर पर 33 चोट के निशान थे। जिसमें रॉड और डंडे जैसे भारी चीजों से हमला किया गया था।
26 फरवरी को चांद बाग इलाके में अंकित शर्मा का नाले में मिला शव
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में बुधवार ( 26 फरवरी) को एक नाले में मृत मिले थे। वह इसी इलाके में रहते थे। अंकित शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं। अंकित शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय अंकित शर्मा 25 फरवरी से लापता थे।
दिल्ली हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में आप से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है।
अंकित शर्मा के परिवार वालों ने स्थानीय पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। परिवार वालों का आरोप है कि ताहिर के घर पर ही अंकित शर्मा की हत्या की गई है।
ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की है। ताहिर हुसैन के घर पर पत्थर, पेट्रोल बम मिले थे, जिसके बाद दयालपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है। हत्या का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।