पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर मार डाला, 11 साल पहले किया था विवाह, जानें क्या है कारण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2021 17:49 IST2021-08-19T17:48:13+5:302021-08-19T17:49:17+5:30
राजस्थान के कोटा का मामला है। मजदूर इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

पत्नी को कई बार चाकू घोंपा और फिर फरार हो गया।
कोटाः राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। दोनों ने 11 साल पहले अंतरधार्मिक विवाह किया था।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज सुबह दिहाड़ी मजदूर इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है। रिज़वाना उर्फ अंतिमा शेखावत की हत्या बुधवार शाम की गई। वह यहां विज्ञान नगर इलाके में रहती थीं।
महिला की बड़ी बहन अनीता ने कहा कि रिज़वाना उसके साथ पिछले दो महीने से रह रही थी और उसने तलाक के लिए मामला दायर किया था। अनीता ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि इरफान उसे अक्सर पीटता था और यहां तक कि उसने रिज़वाना को गोवा में 1.2 लाख रुपये में बेचने की कोशिश भी की थी।
पुलिस के मुताबिक, इरफान ने रिज़वाना पर उस वक्त हमला किया जब वह अपनी 12 वर्षीय भांजी के साथ बालाकुंड दादाबाड़ी के पास स्थित अपनी बड़ी बहन के घर जा रही थी। पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन ने पत्रकारों को बताया कि इरफान करीब की किसी दुकान से आया, उसने अपनी पत्नी को कई बार चाकू घोंपा और फिर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि रिज़वाना के गले और छाती पर चोटें आईं और उसे फौरन न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इरफान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनीता ने यह भी दावा किया कि रिज़वाना अपनी 10 बहनों में नौवें नंबर की थी और जब उसने इरफान से शादी के लिए अपना घर छोड़ा तो तब वह 17 साल की थी।