नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के भीतर एक पांच वर्षीय लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है। मासूम हाउसकीपिंग स्टाफ की बेटी है, जबकि आरोपी अमेरिका का ड्राइवर बताया जा रहा है। दोनों परिवार राजधानी में अमेरिका के दूतावास के परिसर में रहते हैं।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने घटना को शनिवार सुबह अंजाम दिया है। ड्राइवर ने मासूम को लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को पीड़ित मासूम के परिवार ने चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन में पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 4/6 POCSO एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जिसे जेल भेज दिया गया है।