ऑनर किलिंगः प्रेम प्रसंग में पिता, भाई ने महिला को मार डाला, पिता ने कहा- परिवार के नाम पर धब्बा

By भाषा | Updated: September 5, 2019 17:39 IST2019-09-05T17:39:17+5:302019-09-05T17:39:17+5:30

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय गुलशफा की हत्या करने के आरोप में नियामत अली, उसके बेटे नजाकत और उनके दामाद शराफत को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि गुलशफा ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ एक लड़के से प्यार किया था।

Honor killing: Father, brother killed woman in love affair, father said - smear on family name | ऑनर किलिंगः प्रेम प्रसंग में पिता, भाई ने महिला को मार डाला, पिता ने कहा- परिवार के नाम पर धब्बा

परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या बताया। 

Highlightsसीओ ने कहा कि आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है।पुलिस के मुताबिक थानाभवन के जलालाबाद इलाके के जंगल में उसका शव पाया गया।

शामली के थानाभवन कस्बे में एक महिला की हत्या के आरोप में पिता और भाई सहित परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला का शव पिछले हफ्ते यहां जंगल में पाया गया था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि 20 वर्षीय गुलशफा की हत्या करने के आरोप में नियामत अली, उसके बेटे नजाकत और उनके दामाद शराफत को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि गुलशफा ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ एक लड़के से प्यार किया था।

सीओ ने कहा कि आरोपियों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है क्योंकि उसने ‘‘परिवार के नाम पर धब्बा’’ लगाया था। सीओ ने कहा कि परिवार ने गुलशफा का विवाह किसी अन्य व्यक्ति से तय किया था, फिर भी उसका अपने प्रेमी के साथ संबंध था।

पुलिस के मुताबिक थानाभवन के जलालाबाद इलाके के जंगल में उसका शव पाया गया और उसके गर्दन में दुपट्टा लिपटा हुआ था। उसके परिवार ने पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या बताया। 

Web Title: Honor killing: Father, brother killed woman in love affair, father said - smear on family name

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे