Haveri Van Truck Collision: 13 की मौत और चार घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकाराई वैन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2024 10:15 IST2024-06-28T10:15:20+5:302024-06-28T10:15:20+5:30

Haveri Van Truck Collision: वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैन में कुल 17 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

Haveri Van Truck Collision 13 killed four injured collides parked roadside on National Highway 48 | Haveri Van Truck Collision: 13 की मौत और चार घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकाराई वैन

सांकेतिक फोटो

Highlights दो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।

Haveri Van Truck Collision: कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक वैन के एक ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना तड़के करीब पौने चार बजे उस समय हुई, जब वैन हावेरी जिले के ब्यादगी में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैन में कुल 17 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि चार घायलों में से दो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "पीड़ित चिंचोली मायाक्का देवस्थान से शिवमोगा जिले में अपने गांव येमेहट्टी जा रहे थे। ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था। टेम्पो ट्रैवलर ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी।" उन्होंने बताया कि शवों को शवगृह में ले जाया गया है और घायलों को हावेरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Haveri Van Truck Collision 13 killed four injured collides parked roadside on National Highway 48

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे