हरियाणा के यमुनानगर में स्थित विवेकानंद स्कूल में शनिवार को 12वीं के एक छात्र ने कथित तौर पर अपने स्कूल की प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि प्रिंसिपल रीता छाबड़ा अपने कार्यालय में बैठी थीं, तभी कथित छात्र वहां आया और आते ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 12वीं में पढ़ने वाला छात्र स्कूल से निष्कासित किए जाने से गुस्सा में था।
पुलिस के मुताबिक ने छात्र स्कूल से निकाले जाने से परेशान था। स्कूल के कर्मचारियों ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया और पूछताछ के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना शनिवार 20 जनवरी की है। यमुनानगर में विवेकानंद स्कूल परिसर के अंदर पैरेंट्स मीटिंग चल रही थी। आरोपी छात्र शिवांश यहां अपने पिता का बंदूक लेकर पहुंचा था। उसने प्रिंसिपल ऋतु छाबड़ा पर अपने पिता के बंदूक से ही फायरिंग की थी।