नौकरी देने के बहाने महिला को गेस्ट हाउस में बंधक बनाया, 4 दिन तक 40 लोगों ने किया बलात्कार

By स्वाति सिंह | Published: July 21, 2018 07:45 AM2018-07-21T07:45:41+5:302018-07-21T07:53:33+5:30

मनीमाजरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में गेस्ट हाउस के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

Hariyana: 40 people raped a woman hostage for 4 days, 3 arrested | नौकरी देने के बहाने महिला को गेस्ट हाउस में बंधक बनाया, 4 दिन तक 40 लोगों ने किया बलात्कार

नौकरी देने के बहाने महिला को गेस्ट हाउस में बंधक बनाया, 4 दिन तक 40 लोगों ने किया बलात्कार

चंडीगढ़, 21 जुलाई: हरियाणा के पंचकूला में एक महिला को 40 लोगों बंधक बनाकर लगातार 4 दिन तक उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस के मुतबिक महिला ने बताया कि आरोपियों में से एक महिला के पति को जानता था। उसने महिला के पति को गेस्ट हाउस में नौकरी दिलाने का वादा किया था। जिसके बाद उसे चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

मनीमाजरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में गेस्ट हाउस के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला का आरोप है कि वह नौकरी की तलाश में बाहर निकली थी जब उसे एक गेस्ट हाउस में बंधक बना कर रखा गया। चंडीगढ़ पुलिस के पास गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसे 15 जुलाई से 18 जुलाई तक मोरनी हिल्स के एक गेस्ट हाउस में कैद कर रखा गया जहां आरोपियों ने बारी-बारी से उससे बलात्कार किया।

ये भी पढ़ें: मजुफ्फरपुर रिमांड होम मामला: मेडिकल रिपोर्ट में 29 नाबालिग लड़कियों से रेप की पुष्टि

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जहां चंडीगढ़ पुलिस ने महिला के शिकायत के लिए आने के बाद मनीमाजरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की, मामला पंचकूला पुलिस थाने को दिया जा रहा है जिसके अधिकार क्षेत्र में कथित घटना हुई। पंचकूला पुलिस ने मामले की जांच के लिए आज आईपीएस अधिकारी अंशु सिंग्ला के अधीन एक विशेष जांच दल का गठन किया। सिंग्ला इस समय पंचकूला के सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात हैं।

ये भी पढ़ें: महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर महिला संगठनों ने निकाला मार्च, की सुरक्षा की मांग

खबरों कि मानें तो पंचकूला के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी ना देने के लिए दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनमें एक महिला अधिकारी और एक कांस्टेबल शामिल है। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'मामला चंडीगढ़ के पुलिस थाने से लेकर पंचकूला पुलिस को सौंपा जा रहा है।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Hariyana: 40 people raped a woman hostage for 4 days, 3 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे