हरदोईः ऑटोरिक्‍शा और कार की टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, माता-पिता और बहन समेत 10 लोग घायल, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2022 05:10 PM2022-05-01T17:10:04+5:302022-05-01T17:10:56+5:30

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर निवासी रमेश कश्यप पत्‍नी बबीता, पुत्र अरुण और वरुण तथा छह माह की पुत्री के साथ दिल्ली से संडीला पहुंचे थे और ऑटोरिक्‍शा से बेहंदर जा रहे थे।

Hardoi Autorickshaw and car two real brothers killed 10 people parents and sister injured Lucknow Trauma Center referred critical condition | हरदोईः ऑटोरिक्‍शा और कार की टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, माता-पिता और बहन समेत 10 लोग घायल, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Highlightsऑटोरिक्शा की टक्कर हुई और दोनों वाहन सड़क से फिसलते हुए नीचे खाई में जा गिरे। दुर्घटना में दोनों भाइयों अरुण (11) व वरुण (6) की मौके पर ही मौत हो गई।रमेश व उसकी पत्नी बबीता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हरदोईः हरदोई जिले के संडीला इलाके में ऑटोरिक्‍शा और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई जबकि माता-पिता व बहन समेत दस अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को बताया कि दुर्घटना संडीला-बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास की है।

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर निवासी रमेश कश्यप पत्‍नी बबीता, पुत्र अरुण और वरुण तथा छह माह की पुत्री के साथ दिल्ली से संडीला पहुंचे थे और ऑटोरिक्‍शा से बेहंदर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इसीबीच, संडीला-बांगरमऊ मार्ग स्थित ग्राम कुदौरी के पास सामने से रही डिजायर कार से उनके ऑटोरिक्शा की टक्कर हुई और दोनों वाहन सड़क से फिसलते हुए नीचे खाई में जा गिरे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों भाइयों अरुण (11) व वरुण (6) की मौके पर ही मौत हो गई।

यादव ने बताया कि हादसे में रमेश, उनकी पत्नी बबीता और छह माह की पुत्री तथा ऑटोरिक्शा चालक तुला प्रसाद, कार सवार उत्कर्ष सक्सेना, उनकी मां अंजली श्रीवास्तव, भाई प्रियांश श्रीवास्तव व आदित्य, बहन स्वागती तथा कार चालक रितेश यादव घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया जहां से रमेश व उसकी पत्नी बबीता को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

बहन की शादी का कार्ड बांटने गए युवक और उसके साथी की मौत

बहन के विवाह का कार्ड बांटने गये एक युवक और उसके साथी की रविवार को कार की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार (27) अपने दोस्त लालू (30) के साथ मोटरसाइकिल से अपने मामा के घर बहन की शादी का कार्ड देने जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्रमोद सुबह खुदागंज रेलवे स्टेशन के सामने से गुजर रहा था उसी समय फतेहगढ़ की ओर से तेजी से आ रही कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रमोद की बहन का 12 मई को विवाह होना है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Web Title: Hardoi Autorickshaw and car two real brothers killed 10 people parents and sister injured Lucknow Trauma Center referred critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे