गांजे और अफीम की लत?, मां मुझे 20 रुपये दो, 56 वर्षीय मां रजिया ने किया मना तो पुत्र जमशेद ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, शव के पास रात भर सोया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 15:32 IST2025-07-21T15:31:12+5:302025-07-21T15:32:19+5:30

पुलिस के मुताबिक, बीती रात जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया।

Gurugram Addicted ganja opium Mother give me 20 rupees when 56-year-old mother Razia refused son Jamshed killed axe | गांजे और अफीम की लत?, मां मुझे 20 रुपये दो, 56 वर्षीय मां रजिया ने किया मना तो पुत्र जमशेद ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की, शव के पास रात भर सोया

सांकेतिक फोटो

Highlights मां की हत्या करने के बाद जमशेद पूरी रात उसी घर में सोया।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, मौके पर ही मौत हो गई।

गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के आदी एक शख्स ने 20 रुपये ना देने पर अपनी 56 वर्षीय मां की कथित रूप से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि अपनी मां की हत्या करने के बाद जमशेद पूरी रात उसी घर में सोया।

आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बीती रात जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इससे गुस्सा होकर उसने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जमशेद नशे का आदी है और लंबे समय से गांजे और अफीम का सेवन कर रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रजिया के पति मुबारक की चार महीने पहले ही मौत हो गई थी। 

Web Title: Gurugram Addicted ganja opium Mother give me 20 rupees when 56-year-old mother Razia refused son Jamshed killed axe

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे