राजकोट, 25 मई: गुजरात के राजकोट की एक 17 वर्षीय लड़की को अपने साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की शिकायत करने की ऐसी सजा मिली है, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे। 17 वर्षीय युवीत ने अपने पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा व्यक्ति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे और आरोपी की पत्नी ने उसे सही साबित करवाने के लिए खौलते तेल में उसका हाथ डलवा दिए।
पीड़िता युवती ने सबसे पहले इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया था। इसके बाद युवती आरोपी की शिकायत उसकी पत्नी से की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी की पत्नी ने युवकी को ही इस बात को दोषी ठहरा दिया।
10वीं के छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी 33 वर्षीय महिला टीचर, ऐसे हुआ खुलासा
इसके बाद लोगों ने पीड़िता को सच साबित करने के नाम पर महिला ने अपने पति के साथ मिलकर खौलते तेल में पीड़िता का हाथ डलवा दिया। घटना में पीड़िता की हथेलियां बुरी तरह झुलस गई है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें