ग्रेटर नोएडाः तीन बच्चे के माता-पिता ने लगाई फांसी, पिता शिवम की मौत और जीवन से जूझ रही मां, दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2025 14:24 IST2025-07-08T14:22:46+5:302025-07-08T14:24:06+5:30
Greater Noida: प्रवक्ता ने बताया कि घटना बीटा-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 की है जहां किराए के मकान में रहने वाले शिवम सिंह परिहार और उनकी पत्नी ने अपने घर में फांसी लगा ली।

सांकेतिक फोटो
ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में एक दंपति ने मंगलवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि घटना बीटा-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-36 की है जहां किराए के मकान में रहने वाले शिवम सिंह परिहार और उनकी पत्नी ने अपने घर में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी को आसपास के लोगों ने फंदे से उतार कर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रवक्ता ने बताया कि मूलरूप से फतेहपुर जिले के निवासी शिवम यहां कियान फैक्टरी में प्रबंधक के रूप में काम करते थे और उनके तीन बच्चे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दंपति ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।