पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को मारा, मथुरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग में बन रही थी रोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2022 14:18 IST2022-03-14T14:17:56+5:302022-03-14T14:18:57+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, आठ मार्च को पालीखेड़ा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी तथा उस समय घर में मौजूद उसकी पोती ने बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से उसकी दादी की हत्या कर देने की बात कही थी।

Granddaughter killed grandmother her lover love affair Mathura police uttar pradesh case crime | पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादी को मारा, मथुरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, प्रेम प्रसंग में बन रही थी रोड़ा

लड़की ने अपने प्रेमी को डंडा दिया और उसने बुजुर्ग के सिर पर एक साथ कई प्रहार किए।

Highlightsपोती ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।दादी ने किशोरी को उसे माता-पिता की अनुपस्थिति में पड़ोसी लड़के से कमरे में मिलते हुए देख लिया था।प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताने पर उसने दादी की हत्या कर दी।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में पांच दिन पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दावा किया कि इस वारदात को उसकी पोती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, आठ मार्च को पालीखेड़ा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी तथा उस समय घर में मौजूद उसकी पोती ने बदमाशों द्वारा लूट के इरादे से उसकी दादी की हत्या कर देने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पोती ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक किशोर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि दादी ने किशोरी को उसे माता-पिता की अनुपस्थिति में पड़ोसी लड़के से कमरे में मिलते हुए देख लिया था और प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताने पर उसने दादी की हत्या कर दी। ग्रोवर ने बताया कि दादी को रात में जब किशोरी के कमरे में किसी और के होने का पता चला तो उसने उन दोनों की करतूत उनके माता-पिता के सामने उजागर करने की धमकी दी।

इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी को डंडा दिया और उसने बुजुर्ग के सिर पर एक साथ कई प्रहार किए। उन्होंने बताया कि आरोपी किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडा और दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

भतीजे ने चाचा की चाकू से हमला कर हत्या की

जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में रविवार देरशाम को एक व्यक्ति ने अपने चाचा की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। थानाधिकारी जयप्रकाश पूनियां ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नासीर (45) मृतक कमरूद्दीन (70) का रिश्ते में भतीजा है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच महिला संबंधी मामलें को लेकर आपसी विवाद के चलते आरोपी युवक ने मृतक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाईमान सिंह चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

Web Title: Granddaughter killed grandmother her lover love affair Mathura police uttar pradesh case crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे