गाजीपुर: मदरसे में हुए रेप केस में खुलासा, नाबालिग नहीं बालिग है आरोपी!
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 1, 2018 10:10 IST2018-05-01T10:10:18+5:302018-05-01T10:10:18+5:30
आरोपी की बोन ओसिफिक्सशन टेस्ट रिपोर्ट मिली है जिसमे ये जाहिर हो रहा है कि आरोपी नाबालिग ना होकर बालिग है।

गाजीपुर: मदरसे में हुए रेप केस में खुलासा, नाबालिग नहीं बालिग है आरोपी!
गाजियाबाद, 1 मई: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नाबालिग लड़की (10 साल)का अपहरण और बलात्कार का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार पीड़ित बच्ची को गाजियाबाद के एक मदरसे ले जाया गया जहां उसके साथ रेप किया गया है। इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद नाबालिग बलात्कार केस: Crime branch की टीम ने किया मदरसे का दौरा
ऐसे में अब इस प्रकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच की जांच में नाबालिग आरोपी के बालिग होने के संकेत मिले हैं। आज जुवेनाइट जस्टिस बोर्ड में इस रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। खबर के अनुसार क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी बालिग है।मामला सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को नाबालिग बतलाकर बाल सुधार गृह भेज दिया था।
ऐसे में क्राइम ब्रांच को नाबालिग आरोपी की बोन ओसिफिक्सशन टेस्ट रिपोर्ट मिली है जिसमे ये जाहिर हो रहा है कि आरोपी नाबालिग ना होकर बालिग है। क्राइम ब्रांच नाबालिग आरोपी की इस रिपोर्ट को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करेगी। इससे साफ जाहिर होता है कि इस मामले में लोकल पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि आरोपी पर बालिग होने के आधार पर केस आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से रेप, मौलवी की गिरफ्तारी की मांग
जानें क्या है मामला
21 अप्रैल को पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी लड़की बाजार गई थी और वहीं से लापता हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं, पुलिस को जांच के दौरान पता गया है कि आरोपी के मदरसे में है। उसके बाद लड़की को वहां से बरामद कर लिया गया।
वहीं, कहा जा रहा है लड़की के बयान के बाद आरोपी को सुधारगृह फिलहाल भेजा गया है। वहीं, इस पूर प्रकरण में मौलवी का नाम भी आ रहा है जिस कारण से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं,इस मामले को लेकर गाजीपुर में लोगों ने आज प्रदर्शन किया और मौलवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।