घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म कर रहे थे 4 नाबालिग, तभी पहुंच गई मां..., गाजियाबाद में स्कूल छात्रों की करतूत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2025 13:07 IST2025-07-16T13:04:41+5:302025-07-16T13:07:48+5:30

Ghaziabad Rape: शहर की एक हाउसिंग सोसायटी में रविवार सुबह जब यह घटना घटी, तब लड़की घर में अकेली थी।

Ghaziabad Class IX student was raped by four minors in her house mother reached and save her | घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म कर रहे थे 4 नाबालिग, तभी पहुंच गई मां..., गाजियाबाद में स्कूल छात्रों की करतूत

घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म कर रहे थे 4 नाबालिग, तभी पहुंच गई मां..., गाजियाबाद में स्कूल छात्रों की करतूत

Ghaziabad Rape: गाजियाबाद में कक्षा नौ की एक छात्रा से उसके घर में चार नाबालिग लड़कों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। आरोपियों में से तीन लड़के पीड़िता के ही स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि शहर के कविनगर क्षेत्र में एक हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी में रविवार सुबह जब यह घटना हुई, उस समय छात्रा घर में अकेली थी और उसकी मां बाजार गई थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नाबालिग लड़की एक लड़के से ‘इंस्टाग्राम’ पर संपर्क में थी जो लड़की से मिलने के लिए उसे मैसेज भेज रहा था। रविवार को वह करीब साढ़े 11 बजे लड़की के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। जैसे ही लड़की ने दरवाजा खोला, वह लड़का अपने तीन दोस्तों के साथ जबरदस्ती घर में घुसा और चारों ने कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया।”

उन्होंने बताया, “इस बीच, लड़की की मां बाजार से वापस आ गई और घर का दरवाजा खुला पाया। वह घर के भीतर गई और अपनी बेटी के साथ चार लड़कों को देखा। उसने बेटी को कमरे से बाहर निकाल लिया और पुलिस को बुलाने से पहले इन लड़कों को कमरे में बंद कर दिया।”

अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस पहुंचने वाली थी, सोसाइटी के कुछ पदाधिकारी कथित तौर पर लड़की के घर पहुंचे और उन लड़कों को वहां से जाने दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (कवि नगर) भास्कर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़की के पिता ने उन चार लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

वर्मा ने कहा, ‘‘वे लड़के कक्षा 11, 10 और 9 में पढ़ते हैं। लड़की को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया गया है। नाबालिगों को भी पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।” उन्होंने बताया कि तथ्यों और सूचना का पता लगाने के लिए इस मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Ghaziabad Class IX student was raped by four minors in her house mother reached and save her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे