चार शादियों के बाद धोखे से की पांचवीं शादी, तंग पत्नी ने दर्ज कराया मामला

By बलवंत तक्षक | Updated: December 6, 2018 09:10 IST2018-12-06T09:10:26+5:302018-12-06T09:10:26+5:30

अंबाला की रहने वाली डिंपल की पहली शादी 13 साल पहले हरियाणा के गुरु ग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. फिर उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा.

Fifth marriage, tight wife filed for fraud after four weddings | चार शादियों के बाद धोखे से की पांचवीं शादी, तंग पत्नी ने दर्ज कराया मामला

चार शादियों के बाद धोखे से की पांचवीं शादी, तंग पत्नी ने दर्ज कराया मामला

हमेशा से उसका भी यही विश्वास था कि जोडि़यां ऊपर से बनती हैं लेकिन वह आज तक यह समझ नहीं पाई कि ऊपरवाले ने उसकी ऐसी किस्मत क्यों लिखी? जिसे उसने अपनी जिंदगी सौंप दी, वह न केवल पहले ही चार शादियां रचाये हुआ था, बल्कि पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हो कर सजा भी काट चुका था.

अंबाला की रहने वाली डिंपल की पहली शादी 13 साल पहले हरियाणा के गुरु ग्राम जिले के पटौदी क्षेत्र में हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हुए. फिर उसे दहेज के लिए तंग किया जाने लगा. आखिर में तलाक हो गया, लेकिन दुर्भाग्य ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.

चार साल पहले, नए सिरे से जिंदगी शुरू करने के इरादे से इसने कुरु क्षेत्र जिले के पीपली कस्बे में मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली. मनोज ने उसे बताया था कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. शादी के बाद उसे एक बेटी पैदा हुई.

बाद में उसे पता चला कि मनोज उससे पहले चार शादियां कर चुका है. फिर हालात ऐसे हो गए कि शराब के नशे में मनोज कमरे में बंद कर के उसे डंडों से पीटने लगा. नशे में धुत्त हो कर 26 नवंबर की शाम उसने अपनी पत्नी का गला दबा कर जान लेने की कोशिश की, साथ ही उसने पहले पति के दोनों बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने एएफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Web Title: Fifth marriage, tight wife filed for fraud after four weddings

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब