मंदसौर गैंगरेप: आरोपी के पिता ने कहा- बेटा दोषी तो फांसी देने का हक मुझे मिले, सुकून मिलेगा

By भारती द्विवेदी | Updated: July 4, 2018 08:48 IST2018-07-04T08:48:11+5:302018-07-04T08:48:11+5:30

जहीर आगे कहते हैं, मेरी भी पांच बेटियां है। किसी की भी बेटी के साथ गलत होता है तो आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

father of mandsaur Gangrape incident accused says if son found guilty will hang him by own | मंदसौर गैंगरेप: आरोपी के पिता ने कहा- बेटा दोषी तो फांसी देने का हक मुझे मिले, सुकून मिलेगा

मंदसौर गैंगरेप: आरोपी के पिता ने कहा- बेटा दोषी तो फांसी देने का हक मुझे मिले, सुकून मिलेगा

नई दिल्ली, 4 जुलाई: मध्य प्रदेश के मंदसौर में सात साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार से पूरा देश सकते में है। आरोपी के लिए लोग कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। ऐसे में आरोपी इरफान के पिता जहीर खां ने भी अपनी बात रखी है। पेशे से ट्रक ड्राइवर जहीर खां ने कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी साबित होता है तो फांसी का फंदा लगाने का काम उन्हें सौंपा जाए। ऐसा करके उन्हें सुकून मिलेगा। जहीर आगे कहते हैं, मेरी भी पांच बेटियां है। किसी की भी बेटी के साथ गलत होता है तो आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। 

मंदसौर सामूहिक बलात्कार मामला: हफ्ते भर बाद आईसीयू से बाहर आयी पीड़ित बच्ची

गैंगरेप पीड़िता के पिता ने कहा- सरकारी मुआवजा नहीं चाहिये, मुजरिमों को फांसी दो

26 जून को ये खबर आई थी कि मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक सात साल की बच्ची का रेप के बाद गला रेत दिया गया है। आरोपी ने स्कूल से घर जा रही एक सात साल की बच्ची को पहले अगवा किया फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर उसे स्कूल के करीब 300 किलोमीटर दूर कटीली झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए इंदौर के एम वाय अस्पताल में भर्ती किया गया। सात साल की बच्ची के साथ आरोपियो ने इतनी हैवानियत की थी कि सुनने वालों की रूह कांप उठी।

मंदसौर गैंगरेप: राहुल गांधी ने किया ट्वीट, अपने बच्चों को बचाने के लिए देश एकजुट हो

गैंगरेप पीड़िता के पिता ने कहा- सरकारी मुआवजा नहीं चाहिये, मुजरिमों को फांसी दो

रेप के दौरान आरोपियों ने बच्ची के चेहरा, गर्दन और प्राइवेट पार्ट को भंयकर चोट पहुंचाई थी। हालत इतनी गंभीर कि जब भी वो होश में आती है, सिर्फ उसकी चीखें सुनाई देती थी। पीड़ित बच्ची के इलाज के लिए मुंबई से डॉक्टर बुलाए गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों ही आरोपी 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं। वही पीड़ित बच्ची की हालत में पहले से सुधार है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: father of mandsaur Gangrape incident accused says if son found guilty will hang him by own

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे