Faridabad: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति तैयब को शराब पिलाई और पीट-पीट कर मार डाला?, जला हुआ शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2024 06:05 IST2024-12-22T06:04:33+5:302024-12-22T06:05:13+5:30

Faridabad: पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान धौज निवासी तैयब (34) के रूप में हुई है, जो छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

Faridabad Wife along lover made husband Tayyab drink alcohol beat death burnt body recovered haryana police | Faridabad: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति तैयब को शराब पिलाई और पीट-पीट कर मार डाला?, जला हुआ शव बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsआंशिक रूप से जला हुआ शव शनिवार को मंगर के पहाड़ी इलाके में दफन पाया गया।पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक अन्य महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है

Faridabad:हरियाणा में फरीदाबाद के धौज इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी और उसके साथियों ने पहले पति को शराब पिलाई और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि महिला और उसके प्रेमी समेत तीन अन्य अब भी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान धौज निवासी तैयब (34) के रूप में हुई है, जो छह दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।

उन्होंने बताया कि तैयब का आंशिक रूप से जला हुआ शव शनिवार को मंगर के पहाड़ी इलाके में दफन पाया गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक अन्य महिला की मौत हो गयी। महिला के परिजनों ने उसके पति और ससुर पर जमीन के लिए पांच लाख रुपए मांगने और पूरे रुपए न देने पर प्रताड़ित करने के साथ मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Web Title: Faridabad Wife along lover made husband Tayyab drink alcohol beat death burnt body recovered haryana police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे