मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आठ युवक डूबे, पांच युवकों के शव निकाले गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 8, 2019 08:28 PM2019-10-08T20:28:42+5:302019-10-08T20:28:42+5:30

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सैंपउ, कोलारी, राजाखेड़ा थाना क्षेत्रों में एक एक युवक नदी में डूब गये जबकि दिहोली थाना क्षेत्र में पांच युवक नदी में डूब गये है। युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि तीन अन्य युवकों की तलाश में प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत कर्मियों के दल जुटे है।

Eight youths drowned in river during idol immersion, bodies of five youths were exhumed | मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आठ युवक डूबे, पांच युवकों के शव निकाले गए

अन्य शवों की तलाश में बचाव अभियान जारी है। 

Highlights मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबे युवक अमन (18) गौड़ का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। चंबल नदी में डूबे छह युवकों में से तीन के शव निकाल लिये गये है और अन्य की तलाश की जा रही है।

राजस्थान के धौलपुर जिले में चार अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आठ युवक डूब गये, जिनमें से पांच युवकों के शव बाहर निकाल लिये गये हैं जबकि तीन की तलाश की जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने बताया कि मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान सैंपउ, कोलारी, राजाखेड़ा थाना क्षेत्रों में एक एक युवक नदी में डूब गये जबकि दिहोली थाना क्षेत्र में पांच युवक नदी में डूब गये है। उन्होंने बताया कि पांच युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि तीन अन्य युवकों की तलाश में प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत कर्मियों के दल जुटे है।

पुलिस ने बताया कि सैंपउ थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबे युवक अमन (18) गौड़ का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वहीं दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी में डूबे छह युवकों में से तीन के शव निकाल लिये गये है और अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी के भूड़ा घाट पर देवी की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान नहाने के लिये नदी की गहराई में फंसे बीनू को बचाने के लिये उसके अन्य साथी सचिन शर्मा, भोला, अमित, प्रवेश कुमार एवं सचिन कुमार ने गहरे पानी में छलांग लगा दी, इसके बाद में सभी छह युवक चंबल नदी के गहरे पानी एवं तेज बहाब में बह गये।

उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस के बचाव अभियान के बाद में तीन युवकों बीनू, सचिन शर्मा और प्रवेश के शव चंबल नदी से निकाल लिए गए हैं। अन्य शवों की तलाश में बचाव अभियान जारी है। 

Web Title: Eight youths drowned in river during idol immersion, bodies of five youths were exhumed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे