छांगुर बाबा और नवीन रोहरा को रिमांड पर लेगी ईडी?, बलरामपुर से चेन्नई, मुंबई, नेपाल, दुबई और लंदन तक फैले अवैध धर्मांतरण नेटवर्क पर नजर

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 24, 2025 17:35 IST2025-07-24T17:35:01+5:302025-07-24T17:35:59+5:30

अधिकारी छांगुर बाबा के बलरामपुर से चेन्नई, मुंबई, नेपाल, दुबई और लंदन तक फैले अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क के तंत्र को खोलना चाहते हैं.

ED take Changur Baba Naveen Rohra remand Eye illegal conversion network spread from Balrampur to Chennai, Mumbai, Nepal, Dubai and London | छांगुर बाबा और नवीन रोहरा को रिमांड पर लेगी ईडी?, बलरामपुर से चेन्नई, मुंबई, नेपाल, दुबई और लंदन तक फैले अवैध धर्मांतरण नेटवर्क पर नजर

file photo

Highlightsछांगुर बाबा और नवीन रोहरा को दस दिन की रिमांड पर लेने की अर्जी पीएमएलए की विशेष अदालत में दाखिल की है.ईडी के अफसरों को उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले की पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई करेगी. ईडी ने छांगुर बाबा और नवीन रोहरा से लंबी पूछताछ करनी है, ताकि उसने उन साथियों को भी पकड़ कर उनकी सम्पत्तियों को जब्त किया जा सके.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से अवैध धर्मांतरण का सिंडीकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके सहयोगी नवीन रोहरा की  कस्टडी रिमांड पाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत में अर्जी दाखिल कर दी है. ईडी के अधिकारी नवीन रोहरा और उसकी पत्नी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के खातों से छांगुर बाबा तथा उसके साथियों को भेजी गई रकम से खरीदी गई सम्पत्तियों की पड़ताल करना चाहते है. इसके साथ ही ये अधिकारी छांगुर बाबा के बलरामपुर से चेन्नई, मुंबई, नेपाल, दुबई और लंदन तक फैले अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क के तंत्र को खोलना चाहते हैं.

इसके लिए उन्होंने छांगुर बाबा और नवीन रोहरा को दस दिन की रिमांड पर लेने की अर्जी पीएमएलए की विशेष अदालत में दाखिल की है. ईडी के अफसरों को उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले की पीएमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई करेगी.

इसलिए ईडी चाहती है रिमांड

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, अब तक की पड़ताल से छांगुर बाबा के बलरामपुर से लेकर बिहार, चेन्नई, मुंबई, नेपाल, दुबई और लंदन तक फैले अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क के तमाम सबूत मिले हैं. छांगुर बाबा के इस नेटवर्क को डिकोड करने के लिए ईडी ने छांगुर बाबा और नवीन रोहरा से लंबी पूछताछ करनी है, ताकि उसने उन साथियों को भी पकड़ कर उनकी सम्पत्तियों को जब्त किया जा सके.

ईडी के अफसरों का मानना है कि छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क में 100 करोड़ रुपए से भी अधिक की रकम विदेश से लायी गई. जिसमें अभी तक छांगुर बाबा और उसके साथियों के 20 खातों से 40 करोड़ से अधिक रकम आने का पता चला है. इसके साथ ही अब छांगुर बाबा से यह पता किया जाना है कि चेन्नई की रहने वाली नीतू रोहरा ऊर्फ  नसरीन तथा उसका पति नवीन रोहरा छांगुर बाबा के संपर्क में कैसे आया. नीतू रोहरा ने तमिलनाडु में सीए की पढ़ाई के लंदन की एक फर्म में काम कर रही थी.

इस फर्म के काम से वह दुबई गई थी, जहां उसकी मुलाक़ात नवीन से हुई. नवीन दुबई में एक बड़ी शिपिंग में काम कर रहा था. इन दोनों ने शादी की. इसके बाद नवीन के खिलाफ दुबई में कंपनी के साथ फ़्रांड करने के मामले में फंस गया. बताया जा रहा है यह लोगों दुबई से मुंबई में आए, यहां उनकी मुलाक़ात छांगुर बाबा से हुई.

इसके बाद नवीन और उसकी पत्नी ने छांगुर बाबा के कहने पर दुबई में धर्म परिवर्तन कर लिए और फिर उसने अपने खातों से छांगुर बाबा को बड़ी धनराशि बैंको के जरिए भेजी. छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के बैंक खातों में विदेशों से धनराशि आने पर इन लोगों ने अवैध धर्मांतरण के अपने नेटवर्क को फैलाना शुरू किया और हजारों लोगों का धर्म परिवर्तन कराया. अब ईडी उनके नेटवर्क को खोलने के साथ ही तमाम बेनामी संपत्तियों का पता लगाएगी. ईडी के हाथ कई संपत्तियों के दस्तावेज लगे हैं, जिन्हें खरीदने के लिए छांगुर गिरोह के सदस्यों के खातों से भुगतान किए जाने की बात सामने आई है.

ईडी ने मुंबई में शहजाद शेख के दो फ्लैटों में भी छानबीन की है, छांगुर बाबा ने शहजाद के खाते में एक करोड़ रुपये से अधिक रकम भेजी थी. दोनों के बीच जमीन की डील हुई थी. इसे लेकर भी ईडी छांगुर बाबा और नवीन से पूछताछ करेगी.  इससे पहले आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने लखनऊ जेल में बंद छांगुर बाबा और नीतू से पूछताछ कर चुकी है. 

ईडी इन बिंदुओं पर करेगा  पूछताछ

- छांगुर बाबा के संपर्क में कैसे आया नवीन और उसकी पत्नी नीतू
- दुबई छोड़कर क्यों बलरामपुर के उतरौला
-  नवीन और नीतू ने छांगुर बाबा और उसके साथियों के खाते में कुल कितनी धनराशि भेजी
- अवैध धर्मांतरण के जरिए विदेशों से बाबा और उसके साथियों के पास कितना धन आया
- अवैध धर्मांतरण से मिली  रकम से कितनी नामी और बेनामी संपत्ति कहां-कहां खरीदी गई
- छांगुर बाबा नेपाल और दुबई कितनी बार गया? नेपाल में छांगुर बाबा के संपर्क में कौन-कौन था

Web Title: ED take Changur Baba Naveen Rohra remand Eye illegal conversion network spread from Balrampur to Chennai, Mumbai, Nepal, Dubai and London

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे