लाइव न्यूज़ :

झारखंड: ED ने जामताड़ा के साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त की, करीब 66 लाख रुपये हुए जमा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 11, 2021 18:00 IST

आरोपियों के खिलाफ एटीएम से रकम की निकासी, बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर लोगों से जालसाजी करने के संबंध में मामले दर्ज किए गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देईडी ने साइबर धोखाधड़ी मामले में 66 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।ईडी ने जामताड़ा में दो गांवों - मिरगा और पबाया के छह स्थानों पर छापेमारी की थी।

झारखंड के जमताड़ा जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त कर ली है। इसका कागजी मूल्य 66 लाख रुपये है। इनमें चार गाडियां, बैंक में जमा पैसा और मिरगा गांव के तीन मकान शामिल हैं। साइबर अपराधियों के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के आरोप की जांच इडी कर रही है। जिन साइबर अपराधियों की संपत्ति जब्त हुई है, उनमें प्रदीप मंडल, संतोष मंडल, अंकुश मंडल, गणेश मंडल और पिंटू मंडल शामिल हैं। 

ईडी ने आज बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। जब्त संपत्ति में जामताडा के नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित मिरगा गांव में तीन अचल संपत्ति (आवास) और चार वाहन शामिल हैं। यहां बता दें कि साइबर अपराध का हब बने झारखंड के जामताड़ा में पिछले दिनों पुलिस और अन्‍य जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। 

ईडी ने झारखंड पुलिस की प्राथमिकी और दाखिल आरोपपत्र का संज्ञान लेने के बाद आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत आपराधिक आरोप लगाए हैं। आरोपियों के खिलाफ एटीएम से रकम की निकासी, बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर लोगों से जालसाजी करने के संबंध में मामले दर्ज किए गए थे। जांच में पाया गया कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं। इसके बाद संबंधित व्यक्ति से बैंक डिटेल लेकर उसके खाते से रुपये की निकासी कर लेते हैं। जालसाजी कर कमाई गई रकम से संपत्ति खरीदी जाती है।

प्रदीप मंडल सहित अन्य साइबर अपराधियों ने ठगी के पैसे से घर बनाया, गाडियां खरीदी और बैंकों में अपने व पारिवारिक सदस्यों के नाम पर रुपये जमा किये। ईडी ने जांच के बाद प्रदीप मंडल सहित अन्य के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दायर कर दिया है। ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र के आलोक में आरोप गठन के बाद साइबर अपराधियों के खिलाफ ट्रायल चलाया जा रहा है। ईडी ने जामताड़ा के नारायणपुर थाने की पुलिस की 22 जुलाई 2016 को दाखिल चार्जशीट के आधार पर इस केस को टेकओवर किया था और मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। नारायणपुर थाने की चार्जशीट के आधार पर ईडी के रांची जोन कार्यालय ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने मई 2019 में रांची में पीएमएलए की विशेष अदालत के समक्ष मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था और सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप लगाए गए और मुकदमा चल रहा है। ईडी ने जामताडा के मिरगा गांव में सबसे पहले सितंबर 2018 में सर्च अभियान चलाया था। तब ईडी ने इन अपराधियों से जुडे बहुत से बैंक खातों को फ्रीज करवाया था। ईडी ने 27 मई 2019 को रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में भी पांच आरोपितों के खिलाफ अभियोजन शिकायत दाखिल किया था। इस मामले में चार्ज फ्रेम भी हुआ था और पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

टॅग्स :क्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतबिहार में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से पिछले छह महीनों में गायब हो गईं 100 से अधिक लड़कियां, लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं मानव तस्कर

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या