नशे में धुत्त व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से आवारा कुत्ते को गोली मारी, कार की डिक्की में रखकर ले गया, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2021 05:12 PM2021-07-05T17:12:12+5:302021-07-05T17:13:11+5:30

आरोपी की पहचान गौरव भार्गव के रूप में की है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Drunk man shot stray dog ​​licensed revolver took away trunk car case registered uttar pradesh meerut | नशे में धुत्त व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से आवारा कुत्ते को गोली मारी, कार की डिक्की में रखकर ले गया, मामला दर्ज

थाना सदर के निरीक्षक अजय कौशल का कहना है कि आरोपी भार्गव फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

Highlightsआगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने प्रशासन से भार्गव के हथियार का लाइसेंस निरस्त करने को कहा है।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।वीडियो 30 जून रात करीब आठ बजे का है।

आगराः शहर में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से आवारा कुत्ते को गोली मार दी और फिर उसे अपनी कार की डिक्की में रखकर अपने साथ ले गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान गौरव भार्गव के रूप में की है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने प्रशासन से भार्गव के हथियार का लाइसेंस निरस्त करने को कहा है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो 30 जून रात करीब आठ बजे का है। थाना सदर के निरीक्षक अजय कौशल का कहना है कि आरोपी भार्गव फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

मेरठ : सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या की

मेरठ जिले में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई एक किशोरी ने प्रेमी द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि पीड़िता और उसकी मां ने 16 फरवरी, 2021 को किशोरी के प्रेमी शादाब, उसके सगे भाई मुनव्वर और चचेरे भाई गुलशेर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दी थी, जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि बाद में किशोरी ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के दौरान शादाब और उसके भाइयों मुनव्वर और अशरफ के खिलाफ छेड़खानी का और शादाब और मुनव्वर पर बलात्कार का आरोप लगाया। बयान के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में बलात्कार की धारा भी जोड़ दी थी। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को बताया कि परीक्षितगढ़ थाने को शुक्रवार को सूचना मिली कि किशोरी ने आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि किशोरी शादाब से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। चौधरी ने बताया कि किशोरी द्वारा फरवरी में दर्ज करायी गई प्राथमिकी की विवेचना ठीक से नहीं करने के आरोप में जांच अधिकारी शिव नारायण सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किशोरी के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिवार से मिली शिकायत के आधार पर शादाब समेत 12 लोगों के खिलाफ परीक्षितगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: Drunk man shot stray dog ​​licensed revolver took away trunk car case registered uttar pradesh meerut

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे