खोजी कुत्ते ने सिर्फ 20 मिनट में रेप- हत्या के आरोपी को निकाला खोज, 5 साल की बच्ची के साथ मकान मालिक के बेटे ने की थी हैवानियत

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2019 09:02 IST2019-11-26T09:02:53+5:302019-11-26T09:02:53+5:30

पुलिस के मुताबिक हत्या उस मकान मालिक के बेटे ने की है। जिसके यहां बच्ची के परिवार के लोग किराए पर रह रहे थे।

Dog helps track down UP Azamgarh rape-murder of 5 year old girl suspect in 20 minutes | खोजी कुत्ते ने सिर्फ 20 मिनट में रेप- हत्या के आरोपी को निकाला खोज, 5 साल की बच्ची के साथ मकान मालिक के बेटे ने की थी हैवानियत

खोजी कुत्ते ने सिर्फ 20 मिनट में रेप- हत्या के आरोपी को निकाला खोज, 5 साल की बच्ची के साथ मकान मालिक के बेटे ने की थी हैवानियत

Highlightsपांच साल की बच्ची का शव आरोपी के घर से 400 मीटर दूर एक तालाब के पास से मिला था। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

यूपी के आजमगढ़ में एक चार साल के खोजी कुत्ते ने सिर्फ 20 मिनट में घटनास्थल पर जाकर रेप और हत्या के आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की। आरोपी पर पांच साल की बच्ची को अगवा कर रेप और हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया है। चार साल का खोजी कुत्ता फैंटम एक लैब्राडोर है। क्राइमसीन पर पहुंचने के 20 मिनट के भीतर संदिग्ध व्यक्ति को कुत्ते ने ट्रैक कर लिया था। उस वक्त आरोपी  मुबारकपुर गांव के रास्ते से भागने की कोशिश कर रहा था। खोजी कुत्ते फैंटम को  सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र ग्वालियर में  प्रशिक्षित किया गया है।

क्राइमसीन से लगभग 250 मीटर की दूरी पर रहने वाले संदिग्ध के कमरे को सूँघने के बाद, फैंटम उन कपड़ों का पता लगाने में कामयाब रहा, जिसको पहनकर आरोपी ने रेप और हत्या की घटना को अंजाम दिया था। 

आजमगढ़ के एसएसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा है कि पांच साल की बच्ची का शव आरोपी के घर से 400 मीटर दूर एक तालाब के पास से मिला था। पुलिस ने पीड़ित बच्ची का शव शुक्रवार (22 नवंबर) को बरामद किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि बच्ची की मौत रेप के बाद ही हुई है। 

पुलिस के मुताबिक हत्या उस मकान मालिक के बेटे ने की है। जिसके यहां बच्ची के परिवार के लोग किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया।

आरोपी की पहचान रामप्रवेश (25 वर्षीय) के तौर पर की गई। पुलिस ने दावा किया है कि रामप्रवेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि  21 नवंबर की रात को गांव में बारात आई थी। जिसमें वह नाच देखने गया था। वहां से घर लौटते समय उसकी नजर बच्ची पर पड़ी तो वह उसे उठाकर घर से करीब 400 मीटर दूर एक तालाब के पास ले गया। वहां रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। 

Web Title: Dog helps track down UP Azamgarh rape-murder of 5 year old girl suspect in 20 minutes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे