लाइव न्यूज़ :

झारखंड में डॉक्टरों की लापरवाही: जिंदा युवक को मृत घोषित कर भेज दिया पोस्टमॉर्टम के लिए, यहां डॉक्टरों ने पाया जिंदा, फिर तोड़ा दम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2020 16:53 IST

रांची जिले के चान्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जीवित युवक को मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया. लेकिन जिस युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा था वह जिंदा निकला.

Open in App
ठळक मुद्दे झारखंड में डॉक्टरों की लापरवाही एकबार फिर से सामने आई है. जिस युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा था वह जिंदा निकला.

रांची: झारखंड में डॉक्टरों की लापरवाही एकबार फिर से सामने आई है. रांची जिले के चान्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने जीवित युवक को मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया. लेकिन जिस युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा था वह जिंदा निकला. जब पोस्टमार्टम करने के लिए रिम्स के डॉक्टर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि युवक की सांसें चल रही है. इसके बाद डॉक्टर ने उसे तुरंत इलाज के लिए रिम्स के सेंट्रल इमरजेंसी में भेजा. लेकिन इमरजेंसी पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि युवक को करंट लग गया था. जिसके बाद परिजनों ने उससे चान्हो पीएचसी लेकर आए. इस दौरान डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए रांची के रिम्स भेज दिया. जब यहां डॉक्टरों ने देखा तो युवक की सांस चल रही थी. फिर उससे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत इमरजेंसी में आने से कुछ देर पहले हुई. जबकि उस युवक को चान्हो स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सुबह नौ बजे ही मृत घोषित कर दिया था. परिजनों ने चान्हो के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उन पर कड़ी कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है. उनका कहना है कि चान्हो के डॉक्टरों ने कागज बनाने में कई घंटे बर्बाद किए, जबकि युवक पांच घंटे तक जीवित था.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैरो थाना क्षेत्र के खरता गांव का जितेंद्र मंगलवार को विवाह कार्यक्रम में टेंट लगाने गया था. इसी क्रम में करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके परिजन चान्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया. रिम्स में दोपहर एक बजे पोस्टमॉर्टम से पहले डॉक्टरों ने जब युवक की बॉडी एग्जामिन की तो पाया कि उसका दिल धड़क रहा है. इसके बाद उन्होंने युवक को इमरजेंसी भेज दिया. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर सीएचसी में ही उसे सीपीआर (पंप देकर धड़कन लाने की प्रक्रिया) दिया जाता तो धड़कन लौट सकती थी. इलाज करने वालों डॉक्टरों का कहा कि अगर समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. सुबह 9 बजे डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित किया था, लेकिन दोपहर 1 बजे तक उससी सांस चल रही थी. 26 साल का प्रवासी मजदूर केरल से अपने गांव लौटा था. वह लॉकडाउन के बाद पहली बार काम पर निकला था. लेकिन काम के दौरान ही उससे करंट लगने से झुलस गया. परिजन हॉस्पिटल लेकर गए. सही से इलाज नहीं मिलने के कारण युवक की मौत हो गई है.

टॅग्स :झारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया