'दिलजले' नदीम ने दिल्ली के खान मार्केट में फूंक दी बाइक, किया पुलिस चौकी पर पथराव, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 25, 2022 18:14 IST2022-10-25T18:06:04+5:302022-10-25T18:14:00+5:30

शादी टूटने से हताश नशे में धुत नदीम नाम के शख्स ने दिल्ली के खान मार्केट इलाके में पुलिस चौकी पर पथराव किया और ठीक उसके सामने अपनी बाइक को पेट्रोल छिड़ककर फूंक दिया।

'Diljale' Nadeem burnt his bike in Delhi's Khan Market, pelted stones at the police post, know the whole matter | 'दिलजले' नदीम ने दिल्ली के खान मार्केट में फूंक दी बाइक, किया पुलिस चौकी पर पथराव, जानिए पूरा मामला

ट्विटर से साभार

Highlightsदिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में 'दिलजले' नदीम ने ऐसा कारनामा किया कि वो सीधे जेल पहुंच गयानशे की हालत में नदीम ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और अपनी बाइक को पेट्रोल डालकर फूंक दीजोमैटे में फूड डिलीवरी बॉय का काम करने वाला नदीम दक्षिण दिल्ली के हौजरानी इलाके का निवासी है

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके खान मार्केट में एक दिलजले ने ऐसा कारनामा किया कि उसके कारण वो सीधे सलाखों के पीछे पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक बीते 23 अक्टूबर को दिल्ली के खान मार्केट इलाके में नदीम नाम के एक शख्स ने नशे की धुत हालत में पुलिस चौकी पर पथराव किया और ठीक उसके सामने अपनी बाइक को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदीम ने पहले पुलिस चौकी पर पथराव किया, जिसमें चौकी की खिड़की में लगे शीशे चकनाचूर हो गये। बताया जा रहा है कि जिस समय नदीम शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था तो उस समय पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मौजूद था। सभी पुलिसकर्मी गश्त पर निकले हुए थे। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद फौरन पुलिस कंट्रोल रूम की वैन मौके पर पहुंची और आक्रामक नदीम पर काबू पाया।

नदीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि पुलिस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अपनी बाइक में आग लगाने वाला यह शख्स दक्षिण दिल्ली के हौज रानी का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद उसे तुगलक रोड थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में नदीम बेहद हिंसक था और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे काबू में लिया और उसे थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वो जोमैटे में फूड डिलीवरी बॉय का काम करता है।

उसके अपनी बाइक में आग लगाने और पुलिस चौकी पर पथराव करने का जुर्म इसलिए क्योंकि उसकी शादी टूट गई थी। जिस कारण वो बहुत हताश था और शराब पीने के बाद बेकाबू हो गया था। घटना के बाद तुगलक रोड थाने में नदीम के खिलाफ धारा 436 (आग या किसी विस्फोटक पदार्थ से शरारत), 285 (लापरवाह आचरण), 278 (स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वातावरण बनाना), 283 (किसी भी सार्वजनिक रास्ते या नेविगेशन की लाइन में खतरे, बाधा या चोट के कारण) के तहत मामला मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: 'Diljale' Nadeem burnt his bike in Delhi's Khan Market, pelted stones at the police post, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे