डिब्रूगढ़ः शरीर को काटकर पत्नी ने पति को मारा, नाबालिग बेटी, उसका मित्र और एक अन्य ने दिया साथ, बेटी ने कबूल किया- हां मैंने पापा को मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2025 21:07 IST2025-08-03T21:06:18+5:302025-08-03T21:07:17+5:30

Dibrugarh: मैं तुरंत उसके घर पहुंचा और पाया कि उत्तम की मौत हो चुकी थी। हमें उसके कान का एक टुकड़ा मिला। जब हमने उसके कान पर कटे के निशान देखे तो हमें लगा कि यह डकैती की घटना है।

Dibrugarh Wife killed husband cutting body minor daughter her friend another person helped daughter confessed yes I killed Papa | डिब्रूगढ़ः शरीर को काटकर पत्नी ने पति को मारा, नाबालिग बेटी, उसका मित्र और एक अन्य ने दिया साथ, बेटी ने कबूल किया- हां मैंने पापा को मारा

सांकेतिक फोटो

Highlights उत्तम गोगोई की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।कानून के अनुसार, हम उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।व्यक्ति की हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी।

Dibrugarh:असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने को लेकर रविवार को एक महिला, उसकी बेटी और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जमीरा के लाहोन गांव में उत्तम गोगोई उर्फ सनकाई अपने घर में मृत मिले जिसके बाद उनकी कथित हत्या के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वी वी राकेश रेड्डी ने कहा, ‘‘हमने उत्तम गोगोई की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

उनकी पत्नी, बेटी और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है तथा उन्हें जांच के लिए बोरबरुआ थाने लाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि उत्तम की बेटी ने कबूल किया है कि इस अपराध में वह भी शामिल थी। रेड्डी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार, हम उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’

बारबरुआ के लोगों ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग करते हुए थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक महिला की नाबालिग बेटी का दोस्त है तथा लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति की हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी।

उन्होंने पहले भी उसे मारने की साजिश रची थी, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए थे। आखिरकार जुलाई में वे उसे मारने में कामयाब रहे। हम हत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।’’ उत्तम के भाई ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह करीब 8.30 बजे परिवार को सूचना मिली कि उत्तम को मस्तिष्काघात हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तुरंत उसके घर पहुंचा और पाया कि उत्तम की मौत हो चुकी थी। हमें उसके कान का एक टुकड़ा मिला। जब हमने उसके कान पर कटे के निशान देखे तो हमें लगा कि यह डकैती की घटना है।’’ उत्तम के भाई ने सवाल किया, ‘‘अगर मेरे भाई की मौत मस्तिष्काघात से हुई थी, तो उसके शरीर पर कटे के निशान कैसे हो सकते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सुनियोजित हत्या थी।

हम अपने भाई के हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलाना चाहते हैं।’’ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गोगोई की पत्नी और नाबालिग बेटी ने 18 साल से कम उम्र के भाड़े के दो हत्यारों की मदद ली। घटना के संबंध में एक पुलिसकर्मी ने कहा, ‘‘हत्यारों को अपराध करने के लिए कथित तौर पर कई लाख रुपये और सोने के आभूषण दिए गए थे।’’ 

Web Title: Dibrugarh Wife killed husband cutting body minor daughter her friend another person helped daughter confessed yes I killed Papa

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे