देवासः कंजर अपराधियों के खिलाफ आपरेशन प्रहार, करोड़ों माल के साथ अपराधी अरेस्ट, 400 पुलिसकर्मियों की टीम ने की कार्रवाई, जानें क्या है मामला

By नितिन गुप्ता | Updated: June 1, 2022 16:18 IST2022-06-01T16:18:07+5:302022-06-01T16:18:57+5:30

पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चारपहिया वाहन, देशी कट्टे, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, आईशर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले।

Dewas Operation Prahar against Kanjar criminal arrest crores goods 400 policemen team took action mp  | देवासः कंजर अपराधियों के खिलाफ आपरेशन प्रहार, करोड़ों माल के साथ अपराधी अरेस्ट, 400 पुलिसकर्मियों की टीम ने की कार्रवाई, जानें क्या है मामला

पुलिस ने दबिश देकर करोड़ों का माल जब्त करने के साथ ही एक दर्जन से अधिक कंजरों को गिरफ्तार भी किया है।

Highlightsइलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टून्स बरामद किए गए।आरोपी और उनके परिजन चैन की नींद सो रहे थे।चार पहिया वाहन के साथ ही देशी कट्टे, मोबाइल सहित काफी संख्या में कीमती सामान पड़ा था।

देवासः देवास पुलिस ने कई अपराधों में शामिल कंजर अपराधियों के डेरों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 400 पुलिसकर्मी व अधिकारियों के बल के साथ एसपी डा शिव दयाल सिंह ने रात दो बजे से  कंजर अपराधियों के खिलाफ आपरेशन प्रहार शुरू किया।

 

जिले के अलग-अगल स्थानों पर 16 कंजर डेरों पर एक साथ कार्रवाई कर दबिश गई। जिसमें पुलिस ने करोड़ो का समान बरामद किया है। इस दौरान एक दर्जन फरार बदमाशों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस कई दिनों से इस अभियान को लेकर योजना बना रही थी।

मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने कंजर अपराधियों के खिलाफ ऑपरशन प्रहार शुरू किया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने अलग अलग  टीम बनाकर दबिश देना शुरू किया। इस ऑपरेशन में जिले के पीपलरावां, टोंकखुर्द, टोंककलां, धानिघाटी, भौंरासा सहित अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया।

एसपी डॉ सिह ने बताया कंजरों का अंतरराज्यीय वाहनों से कटिंग करने वाला गिरोह सक्रिय था जो मालवा निमाड़ के अलावा आसपास के राज्यों में भी वारदात को अंजाम देता था और सामान लेकर यहां आ जाता था। इसके चलते  देर रात को दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग भी पुलिस ने किया।

ड्रोन कैमरों से पहले निगरानी की गई, उसके बाद धावा बोला गया। पुलिसकर्मियों के पास भी कैमरे थे। जिनका उपयोग अभियान के दौरान किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चारपहिया वाहन, देशी कट्टे, ट्रैक्टर-ट्रॉली, पिकअप, आईशर सहित अनेकों वाहनों के कलपुर्जे मिले।

एक दर्जन चोरी किए गए मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज, मोबाइल फोन, कपड़े, जूतों, दवाइयों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टून्स बरामद किए गए। जिस समय कार्रवाई की गई उस समय आरोपी और उनके परिजन चैन की नींद सो रहे थे।

किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी, इससे पूर्व भी समय-समय पर पुलिस इस तरह की कार्रवाई के प्रयास करती रही है लेकिन अधिकांश मामलों में आरोपी मौके से भाग निकलते थे। पुलिस ने जब कार्रवाई की तो एक-एक डेरे पर लाखों का माल पड़ा था। कहीं महंगे फ्रीज, कूलर, एसी, तो कहीं पर दो और चार पहिया वाहन के साथ ही देशी कट्टे, मोबाइल सहित काफी संख्या में कीमती सामान पड़ा था।

पुलिस ने दबिश देकर करोड़ों का माल जब्त करने के साथ ही एक दर्जन से अधिक कंजरों को गिरफ्तार भी किया है। इस ऑपरेशन में 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों के साथ करीब चार सौ पुलिसकर्मी शामिल थे ।

Web Title: Dewas Operation Prahar against Kanjar criminal arrest crores goods 400 policemen team took action mp 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे