देवरियाः शिक्षक धनंजय वर्मा के घर में प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने जाती थी नाबालिग छात्रा, अपहरण कर 5 दिन तक किया रेप, 20 वर्ष कारावास की सजा और 20000 रुपये जुर्माना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 12:03 IST2025-08-02T12:02:45+5:302025-08-02T12:03:33+5:30

Deoria: विशेष लोक अभियोजक सच्चिदानंद राय ने बताया कि यौन अपराधों‍ से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने मामले में आरोपी धनंजय वर्मा उर्फ धनु को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।

Deoria minor girl teacher Dhananjay Verma house coaching every day kidnapped raped 5 days sentenced 20 years imprisonment fine of Rs 20,000 | देवरियाः शिक्षक धनंजय वर्मा के घर में प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने जाती थी नाबालिग छात्रा, अपहरण कर 5 दिन तक किया रेप, 20 वर्ष कारावास की सजा और 20000 रुपये जुर्माना

सांकेतिक फोटो

Highlightsछात्रा अपने पड़ोस में किराए पर रहने वाले धनंजय वर्मा के घर में प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने जाती थी। अधिवक्ता ने बताया कि 20 अक्टूबर 2020 को आरोपी ने छात्रा का अपहरण कर लिया और दुष्कर्म किया।नाबालिग लड़की ने 25 अक्टूबर को आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की एक अदालत ने एक नाबालिग छात्रा को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के पांच साल पुराने एक मामले में आरोपी शिक्षक को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई। एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिवक्ता ने बताया कि दोषी शिक्षक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। विशेष लोक अभियोजक सच्चिदानंद राय ने बताया कि यौन अपराधों‍ से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने मामले में आरोपी धनंजय वर्मा उर्फ धनु को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई।

राय ने बताया कि लार कस्बा में रहने वाली छात्रा अपने पड़ोस में किराए पर रहने वाले धनंजय वर्मा के घर में प्रतिदिन कोचिंग पढ़ने जाती थी। अधिवक्ता ने बताया कि 20 अक्टूबर 2020 को आरोपी ने छात्रा का अपहरण कर लिया और उससे दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की ने 25 अक्टूबर को आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में परिजनों की शिकायत पर लार थाने में मामला दर्ज कर जांच पूरी करने के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया। 

Web Title: Deoria minor girl teacher Dhananjay Verma house coaching every day kidnapped raped 5 days sentenced 20 years imprisonment fine of Rs 20,000

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे