दिल्ली: युवक ने अन्य समुदाय की लड़की से की शादी, तो लड़की के परिवार ने हरिजन बस्ती के लोगों पर किया हमला, 4 गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 22, 2021 07:25 AM2021-03-22T07:25:11+5:302021-03-22T07:27:11+5:30

दिल्ली में हरिजन बस्ती पर हमला करने वाले लड़की के भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Delhi: Youth married girl from other community, girl's family attacked people of Harijan colony, police increased security | दिल्ली: युवक ने अन्य समुदाय की लड़की से की शादी, तो लड़की के परिवार ने हरिजन बस्ती के लोगों पर किया हमला, 4 गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने बताया कि शनिवार रात को व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य हरिजन बस्ती में मौजूद नहीं थे। लड़की ने अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ शादी की, इसी वजह से लड़की के परिवार वाले इस घटना में शामिल हैं।

नयी दिल्लीदिल्ली में हरिजन बस्ती में रहने वाले 22 वर्ष के एक व्यक्ति द्वारा अन्य समुदाय की लड़की से शादी करने के बाद यहां रहनेवाले कुछ लोगों पर एक भीड़ ने कथित तौर पर हमला किया। यह जानकारी पुलिस ने दी। दक्षिणपूर्वी दिल्ली के इस इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गए हैं।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार शनिवार रात को 15 से 20 व्यक्ति इस मोहल्ले में आए और उन्होंने फूलों के गमले तोड़ दिए, घरों पर पत्थराव किया, वाहन क्षतिग्रस्त किये और घरों में भी घुसने की कोशिश की।

कथित हमले में तीन से चार निवासियों को आंशिक तौर पर चोटें आई हैं

उन्होंने बताया कि यहां रहने वाले लोगों पर कथित हमले में तीन से चार निवासियों को आंशिक तौर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि लड़की का परिवार व्यक्ति से उसके संबंध के खिलाफ था और जब उसने शादी कर ली तो वे गुस्सा हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लड़की के भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लड़की ने अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ शादी की, इसलिए उसके परिवार के लोग परेशान कर रहे हैं-

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य हरिजन बस्ती में मौजूद नहीं थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पाया कि लड़की ने अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ शादी की। लड़की के परिवार वाले इस घटना में शामिल हैं।’’

लड़की के परिवार के सदस्यों ने लड़के के परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी

पुलिस ने बताया कि इस जोड़े ने 16 मार्च को शादी की थी और लड़की के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत सनलाइट कालोनी पुलिस थाने में शनिवार को दर्ज कराई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जोड़े को पुलिस थाने बुलाया गया था और लड़की ने शादी के लिए अपनी सहमति जताई थी और दस्तावेजों की जांच के बाद उन्हें जाने दिया गया। व्यक्ति की मां ने संवाददाताओं को बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Delhi: Youth married girl from other community, girl's family attacked people of Harijan colony, police increased security

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली