दिल्ली वेलकमः 3 नाबालिगों ने 39 वर्षीय मुस्तकीन पर चाकू से हमला कर मार डाला, आखिर क्यों हुआ झगड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2025 12:44 IST2025-07-22T12:43:56+5:302025-07-22T12:44:33+5:30

Delhi Welcome: वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वेलकम थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे पता चला कि हमले में घायल मुस्तकीन को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Welcome 3 minors attacked 39-year-old Mustkeen knife and killed him why did fight happen | दिल्ली वेलकमः 3 नाबालिगों ने 39 वर्षीय मुस्तकीन पर चाकू से हमला कर मार डाला, आखिर क्यों हुआ झगड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने मुस्तकीन को मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की पहचान करने एवं उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं।

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में झगड़े के बाद तीन नाबालिगों ने 39 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे जनता कॉलोनी में हुई और इस मामले में आरोपी किशोरों को हिरासत में ले लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वेलकम थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे पता चला कि हमले में घायल मुस्तकीन को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने मुस्तकीन को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की पहचान करने एवं उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन टीम ने बाद में वेलकम इलाके के रहने वाले तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया। उनके पास से अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।’’ प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपियों का मुस्तकीन से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि विवाद की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Web Title: Delhi Welcome 3 minors attacked 39-year-old Mustkeen knife and killed him why did fight happen

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे