दिल्लीः चर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस की जांच टीम ने 3000 से ज्यादा पेज की ड्राफ्ट चार्जशीट तैयार की है जिसमें 100 गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों को आधार बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस जल्द ही इसे अदालत में दाखिल कर सकती है। फिलहाल लीगल एक्सपर्ट इस मामले की ड्राफ्ट चार्जशीट को देख रहे हैं।
गौरतलब है कि आरोपी आफताब पूनावाल ने अपनी लिव-इन पार्टनर की 18 मई 2022 में गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए थे जिसे 18 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाते रहा। दिल्ली पुलिस ने छतरपुर के जंगलों से हड्डियां बरामद की थी जिसकी डीएनए रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह हड्डियां श्रद्धा की ही थीं।
चार्जशीट में इन सबको भी आधार बनाया गया है। इसके अलावा अफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है। आफताब को दिल्ली पुलिस ने नवंबर में गिरफ्तार किया था। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने आरोपी के लिए फांसी की मांग की है। विकास वालकर ने मामले में लव जिहाद ऐंगल के होने की भी बात कही थी। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।